महत्‍वपूर्ण समसामायिकी प्रश्‍न आगामी परीक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण


  • 23 जून, 2017 को मास्‍को में आयोजित रशियन इण्डियन इकॉनोमिक डायलॉग के दौरान हैदराबाद के ज्‍योतिषी एवं न्‍यूमरोलॉजिस्टि टी.एस. विनीत भटट को बेस्‍ट एस्‍ट्रोलोजर ऑफ द वर्ल्‍ड से सम्‍मानित किया गया।
  • 19-23 जून, 2017 के मध्‍य में पेरिस में हुए दूसरे वैश्विक विकास सम्‍मेलन में उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य को कौशल विकास क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के व्‍यापक उपयोग हेतु उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार दिया गया।
  • 25 जून 2017 को मुंबई में यशराज स्‍टूडियो में आयोजित 54वें फेमिना मिस इंडिया 2017 में हरियाणा की मानुषी छिल्‍लर को मिस इण्डिया चुना गया। वह चीन में होने वाली मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रतियोगी होगी। 
  • प्रत्‍येक वर्ष 26 जून को वैश्विक स्‍तर पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मादक पदार्थ सेवन तथा तस्‍करी निरोध दिवस मनाया जाता है। पहली बार संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1987 में मनाया गया। भारत में इसे कानून बनाकर पारित किया गया। 
  • 22 जून 2017 अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आयरलैड एवं अफगानिस्‍तान को टेस्‍ट मैच खेलने के लिए मान्‍यता प्रदान दे दी गई। अब आईसीसी द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त कुल टीमों की संख्‍या अब 12 हो गई है। 
  • 22 जून 2017 को स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अन्‍तर्गत त्‍तराखण्‍ड एवं हरियाणा को खुले में शौच से मुक्‍त घोषित किया गया। सबसे पहले सिक्किम को इस सूची में शामिल किया गया। 
  • 21 जून 2017 को अन्‍तराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया, यह दिवस सर्वप्रथम वर्ष 2015 में मनाया गया। इस अवसर पर 'कॉमन योग प्रोटोकॉल-2017' नामक पुस्‍तक जारी की। प्रधानमंत्री मोदी ने लखनउ के रमाबाई मैदान में आयोजित योग दिवस में भाग लिया। 
  • हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ 22 से 25 जून तक पहली स्‍टेट ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर रहा है। 
  • राष्‍ट्रपति ने केसरी नाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्‍यपाल का अतिरिक्‍त कार्यभार दिया, वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल के भी राज्‍यपाल है। ज्ञातव्‍य है कि रामनाथ कोविद ने 20 जून को बिहार के राज्‍यपाल पद से इस्‍तीफा दे दिया था। 
  • 15 जून 2017 को पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश पी0एन0 भगवती का निधन हो गया। उन्‍होंने भारतीय न्‍याय व्‍यवस्‍था में 'जनहित याचिका' (पीआईएल) को लागू कर महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। 
  • प्रसिद्ध मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज इजराइल के लेखक डेविड ग्रासमैन को उनकी पुस्‍तक A Hourse Walked into a Bar को दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad