आगामी परीक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण समसामायिकी प्रश्‍नमाला One Liner

  • विश्वभर में सर्वर पर हुए साइबर हमले में इस वायरस का नाम सामने आया - पेटया रैनसमवेयर
  • सातवें वेतन आयोग में पेंशनभोगियों के लिए निर्धारित चिकित्सा भत्ता 500 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर इतना किया गया – 1000 रुपये
  • भारत ने हाल ही में फ्रेंच गुयाना से यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया - जीसैट-17
  • 5 अगस्त 2017 को उपराष्ट्रपति पद हेतु मतदान किया जाएगा. संख्या के अनुसार यह जिस उपराष्ट्रपति पद हेतु चुनाव है- 15वें
  • इन्हें हाल ही में सऊदी अरब के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – मोहम्मद बिन सलमान
  • इन्हें हाल ही में भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – केनेथ आई जस्टर
  • जॉन शेफर्ड बैरन द्वारा बनाई गयी वह मशीन जिसने 27 जून को 50 वर्ष पूरे किये – एटीएम मशीन
  • वह भारतीय महिला जिसने विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का ख़िताब जीता – भूमिका शर्मा
  • वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में गूगल पर 2.42 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया – यूरोपियन यूनियन
  • विदेश में भारतीय वैज्ञानिकों को आकर्षित करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस योजना की शुरुआत की है- वज्र VAJRA
  • वह देश जिसने एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को अपना पहला थर्ड-जेंडर पासपोर्ट जारी किया है- पाकिस्तान
  • इन्होने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया-2017 का ख़िताब हासिल किया – मानुषी छिल्लर
  • इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया – के. कस्तूरीरंगन
  • ल्यूपिन फार्मा कंपनी के संस्थापक का हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से उनका नाम है- देशबंधु दास गुप्ता
  • भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जिस देश के खिलाड़ी चेन लोंग को मात देकर आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया- चीन
  • वह खिलाड़ी जिसने लगातार नौवीं बार हाले ओपन खिताब जीता है- रोजर फेडरर
  • नासा ने 18 वर्षीय छात्र द्वारा डिजाइन किए दुनिया के सबसे हल्के उपग्रह का प्रक्षेपण किया
  • संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस: 23 जून
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस: 23 जून
  • महाराष्ट्र में भारत का सबसे बड़ा नगरपालिका बांड कार्यक्रम शुरू
  • महाराष्ट्र सरकार ने वृक्षारोपण पर 'माय प्लांट' मोबाइल ऐप लॉन्च किया
  • कविता देवी डब्लूडब्लूई में पहली भारतीय महिला
  • वह रोग जिसके लिए दी जाने वाली सरकारी सहायता हेतु आधार कार्ड अनिवार्य बनाया गया – टीबी
  • इराक की वह ऐतिहासिक मस्जिद जिसे हाल ही में आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा नष्ट कर दिया गया – अल-नूरी मस्जिद
  • वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसने भारत में प्रोफाइल फोटो सुरक्षित बनाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया – फेसबुक
  • जो शहर उपभोक्ता के घर पर डीजल की डिलिवरी करने वाला देश का पहला शहर बन गया- बेंगलुरु
  • भारत में पहली बार जिस शहर में ट्रैफिक कंट्रोल हेतु 14-फुट लंबा रोबोट नियुक्त किया गया है- इंदौर
  • भारत और जिस देश ने अभिलेखागार सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पुर्तगाल
  • रामामणि आयंगर मेमोरियल योग इंस्टीट्यूट को पहले प्रधानमंत्री अवॉर्ड हेतु चुना गया है. यह संस्थान जिस शहर में स्थित है- पुणे
  • कंसल्टिंग फर्म मर्सर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कार्यरत विदेशियों के रहने के लिहाज़ से देश का सबसे महंगा शहर जो है- मुंबई
  • भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दिया – अनिल कुंबले
  • वह देश जहां बिना पटरी वाली ट्रेन का शुभारम्भ किया गया – चीन
  • भारत का वह शहर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिरकत की गयी – लखनऊ
  • यूनिसेफ ने हाल ही में सीरिया की इस शरणार्थी को गुडविल एम्बेसडर बनाया - मुजून अलमेल्लहान
  • तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 को भारत समेत दुनिया के जितने देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए- 150
  • सीआरपीएफ ने जिस राज्य के लोगों की सहायता के लिए "मददगार" हेल्पलाइन शुरू की है- कश्मीर
  • अमेरिकी ओपन 2017 का गोल्फ खिताब जिसने जीता है- ब्रूक्स कोएपा
  • जिस देश ने 01 जुलाई 2017 से भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीज़ा आवेदन की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया
  • जिस देश ने वर्ष 2045 तक पूरी तरह से कार्बन उत्सर्जन खत्म करने को लेकर संसद में बिल पास किया है- स्वीडन
  • भारत ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश के एक अन्य कार्यकाल के लिए नामांकित किया – दलवीर सिंह
  • वह राज्य जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सबसे अधिक सड़कें बनाने के लिए पुरस्कार दिया गया – बिहार
  • 20 जून को मनाये जाने वाले शरणार्थी दिवस की शुरुआत हुई थी – दिसंबर 2000 में
  • वह राज्य जहां हाल ही में वाहनों में कूड़ादान लगाने की योजना शुरू की गई है – उत्तराखंड
  • अमेरिका के गवर्नर का चुनाव लड़ने वाली अमेरिका की पहली अश्वेत महिला हैं – स्टेसी अबराम
  • पाकिस्तान के टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी मुकाबले में भारत की टीम को इतने रनों के अंतर से हराया – 180
  • महात्मा गांधी की यादगार जगहों पर पर्यटकों को घुमाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा 10 दिन की अवधि के लिए आरंभ की गयी विशेष रेल – गांधी दर्शन
  • केंद्रीय रेशम बोर्ड ने उत्तर प्रदेश में जिस जगह पर क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है- गोरखपुर
  • हाल ही में प्रकाशित किताब ‘द एक्साइल’ के लेखक है- कैथी स्कॉट और एड्रिअन लेवी
  • विश्व मरुस्थलीकरण तथा सूखा रोकथाम दिवस निम्नलिखित में से जिस तारीख को मनाया जाता है-17 जून
  • वह लेखक जिन्हें वर्ष-2017 का मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया – डेविड ग्रॉसमैन
  • इन्हें हाल ही में ‘इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर लॉ ऑफ द सी’ की पहली भारतीय महिला जज के रूप में नियुक्त किया गया - नीरू चड्ढा
  • जिस कंपनी को वर्ष 2017 का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है- गूगल
  • भारत में जनहित याचिका की शुरुआत करने वाले जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश का हाल ही में निधन हो गया- पी.एन. भगवती
  • वह देश जिसमें ‘वन डॉग पॉलिसी’ लागू की गई है- चीन
  • हाल ही में आरबीआई ने नई सीरीज मे 500 के नोट जारी किए. 500 रुपए के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का यह अक्षर लिखा हुआ है- ए
  • ऑसिन्डेक्स-17 संयुक्त अभ्यास भारत और जिस देश के बीच आयोजित हो रहा है- ऑस्ट्रेलिया
  • सौरमंडल का सबसे पुराना ग्रह है- बृहस्पति
  • जिस आइआइटी संस्थान ने रेशम से ‘फोटो डिटेक्टर’ बनाया- आइआइटी खड़गपुर
  • भारत के रक्षा मंत्रालय ने जिस देश से 6500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया- अमेरिका
  • वह सरकार जिसने हाल ही में किसानों के लिए ऑनलाइन पशु बाजार का शुभारंभ किया- तेलंगाना सरकार
  • आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में इस बल्लेबाज को पहला स्थान प्राप्त हुआ – विराट कोहली
  • वह देश जिसके साथ हो रहे युद्धाभ्यास ऑसीइंडेक्स-17 में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना के तीन जहाज रवाना हो चुके हैं – ऑस्ट्रेलिया
  • आयकर भरने के लिए आयकर विभाग द्वारा लॉन्च किए गये मोबाइल एप्प का नाम है – ई-फाइलिंग एप्प
  • वह सार्वजनिक स्थान जहां भारतीय रेलवे द्वारा जनऔषधि स्टोर खोलने की घोषणा की गयी – रेलवे स्टेशन पर
  • चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 के तहत राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी, आयोग ने जिस व्यक्ति को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया- अनूप मिश्रा
  • जिस प्रदेश में राज्य सरकार ने राज्य में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया- उत्तर प्रदेश
  • भारतीय वायु सेना 12 जून से 17 जून 2017 तक निम्न में से जिस प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के सहयोग से एक संयुक्त बहु साहसी अभियान शुरू कर रही है- हिमाचल प्रदेश
  • वह संस्था जिसने सहारा लाइफ इंश्योरेंस का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया- इरडा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad