हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सिपाही (पुरूष), सिपाही (महिला), तथा सिपाही (ड्राइवर) (पुरूष) के 1073 पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।
पदों का विवरण
सिपाही (पुरूष) - 778
सिपाही (ड्राईवर) (पुरूष) - 100
सिपाही (महिला) - 195
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2017 को सांय 5:00 बजे तक
आवेदन का माध्यम - आफलाईन
विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।