उत्‍तराखण्‍ड से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण तथ्‍यों का संग्रह (आगामी परीक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण)

1. कुमाऊँ क्षेत्र का प्रथम ब्रिटिश आयुक्त कौन था ? -ई. गार्डनर

2. निम्‍न में किस क्षेत्र को कुमाउ का बारदोली कहा जाता है - सल्‍ट क्षेत्र

3. कुली बेगार प्रथा का हल करने वाले कमिश्‍नर थे - ट्रेल

4. भारतीय इतिहास में अलकनन्‍दा का दूसरा नाम क्‍या है -हिरण्‍यवती

5. ब्रिटिस और गोरखा के बीच संगोली की सन्धि कब हुई -1816 में

6. खगमरा किले का निर्माण किसने करवाया - राजा भीष्‍म चंद्र

7. किन्‍हें ब्रिटिश सरकार द्वारा लेफिटनेंट की उपाधि दी गयी -भवानी सिंह

8. चन्‍द्र सिंह गढवाली के नेतृत्‍व में गढवाल रायफल की किस इकाई ने निहत्‍ते अफगानी सैनिकों पे गोली चलने से इनकार किया - 2/18

9. गढवाल पे गोरखा शासन कब से कब तक रहा - 1804 से 1815

10.उत्‍तराखण्‍ड के इतिहास में नाक कटी रानी के नाम से कौन सी रानी प्रसिद्य है -कर्णावती

11. श्री गुरूराम राय जी देहरादून आगमन कब हुआ - 1676

12. उत्‍तराखण्‍ड क्रांति दल के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे -देवीदत्‍त पंत

13. कुमाउ परिषद का गठन कब हुआ -1916

14. कालसी अभिलेख किस वंश से सम्‍बन्धित है - मौर्य वंश

15. अमर शहीद केशरी चंद को अंग्रेजों द्वारा फांसी कब दी गयी - 3 मई 1945

16. चकराता में सैनिक छावनी की स्‍थापना कब हुई -1866

17. गांधीजी ने ''अनाशक्ति योग टीका'' नामक पुस्‍तक कौन से स्‍थान पर लिखी - कौसानी

18. घोडाखाल स्थित गोलू मन्दिर का निर्माण किसने करवाया -बाज बहादुर

19. किसे चंद वंश का ''तुगलक'' कहा जाता है- ज्ञान चंद

20. कत्‍यूरी राजाओं की कुलदेवी के रूप में पूजी की जाती थी - नंदादेवी

21. प्रेमसभा की स्‍थापना किसने की थी - गोविन्‍द बल्‍लभ पंत

22. चंडी प्रसाद भटट को किस वर्ष रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार मिला - 1982 में

23. मसूरी स्‍टेशन लाइब्रेरी की स्‍थापना कब हुई - 1843 में

24. सन 1857 में क्रान्तिवीर नामक संगठन की स्‍थापना किसने की - कालू मेहरा

25. .हरिद्वार में गुरूकुल के संस्‍थापक कौन थे - लाला मुंशीराम

26. उत्‍तरकाशी का पौराणिक नाम क्‍या है -सौम्‍यकाशी/बाडाहाट

27. वर्ष 1939 में टिहरी राज्‍य प्रजामंडल की स्‍थापना किस स्‍थान पर हुई - देहरादून

28. उत्‍तराखण्‍ड में प्रथम बार वन पंचायतों का गठन किया गया - 1931 में

29. कनकपाल किस वंश के शासन थे - पंवार वंश

30. सप्‍तेश्‍वर मन्दिर समूह किस जिले में स्थित है - चम्‍पावत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad