10 मई (विश्व प्रवासी पक्षी दिवस)
इस दिवस का प्रारम्भ वर्ष 2006 से प्रवासी पक्षियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया।
11 मई (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस)
11 मई 1998 को पोखरण में भारत द्वारा परमाणु परीक्षण के साथ उच्चस्तरीय प्रौद्योगिकी निर्माण के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है।
12 मई (अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस)
फलोरेन्स नाइटेंगल के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिवस वर्ष 1965 से मनाया जा रहा है।
23 मई (विश्व कछुआ दिवस)
वर्ष 2000 से कहुओं के जीवन को बचनाने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष 23 मई को विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है।
15 मई अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
17 मई (विश्व दूरसंचार दिवस)
अन्तर्राष्ट्रीय टेलीकॉम यूनियन द्वारा प्रत्येक वर्ष 'विश्व दूरसंचार दिवस' मनाया जाता है।
21 मई (आतंकरोधी दिवस)
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत 21 मई 1991 की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 'आतंकरोधी दिवस' मनाया जाता है।
22 मई (वैश्विक जैव विविधता दिवस)
यू.एन. द्वारा प्रत्येक वर्ष 22 मई को जैव विविधता से जुडे मुददों पर समझ हेतु 'वैश्विक जैव विविधता दिवस'' मनाया जाता है।
24 मई (राष्ट्रमण्डल दिवस)
वर्ष 1958 में एम्पायर डे को राष्ट्रमण्डल दिवस कर दिया गया, (ब्रिटेन के सभी उपनिवेशों द्वारा यह दिवस मनाया जाता है)
30 मई (विश्व दुग्ध दिवस)
यू0एन0 की संस्था फूड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन द्वारा विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है।
31 मई (तम्बाकू निषेध दिवस)
डब्ल्यू०टी०ओ० द्वारा स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा खतरों को चिन्हित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस)
वर्ष 1972 में आयोजित पृथ्वी दिवस के बाद पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
8 जून (विश्व समुद्र दिवस)
समुद्र को सम्मान, सहायता तथा संरक्षण तथा सुरक्षा प्रदान करने के उददेश्य से समुद्र दिवस मनाया जाता है।
12 जून (विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस)
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जाता, इसका आयोजन वर्ष 2004 से आरम्भ किया जाता है।
14 जून (विश्व रक्तदान दिवस)
प्रत्येक वर्ष 14 जून को डब्ल्यू0एच0ओ0 द्वारा विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया जाता, इसका प्रारम्भ वर्ष 2004 से प्रारम्भ।
21 जून (अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस)
योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उददेश्य से संयुक्त राष्ट्र महसभा द्वारा 11 दिसम्बर 2014 को प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस माये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।