Daily MCQ's for Upcoming UPSC/SSC/UKSSSC/UKPCS E Dated 07-07-2017


पर्वतारोही जुडवा बहनों ताशी  और नुंग्‍शी ने माउंट विनसन पर किस दिन तिरंगा फहराया।
(a)
19 मई 2013
(b)
16 दिसम्‍बर 2014
(c)
19 मई 2014
(d)
16 दिसम्‍बर 2013


नन्‍दादेवी राजजात यात्रा 2014 किस तिथि से किस तिथि तक आयोजित हुई।
(a)
18 अगस्‍त-6 सितम्‍बर
(b)
19 अगस्‍त-6 सितम्‍बर
(c)
18 अगस्‍त-7 सितम्‍बर
(d)
18 अगस्‍त-5 सितम्‍बर

विश्‍व पर्वत दिवस किस दिन मनाया जाता है।
(a)
5 जून
(b)
11 दिसम्‍बर
(c)
9 सितम्‍बर
(d)
10 दिसम्‍बर

राजीव गांधी एडवेंचर एकेडमी की स्‍थापना कहां की गई है।
(a)
टिहरी
(b)
उत्‍तरकाशी
(c)
रूद्रप्रयाग
(d)
देहरादून

देहरादून में विश्‍व के प्रथम प्राकृतिक धरोहर केन्‍द्र की स्‍थापना कब हुई।
(a)
फरवरी, 2014
(b)
अगस्‍त, 2012
(c)
29 अगस्‍त, 2014
(d)
अक्‍टूबर, 2014

रम्‍माण को विश्‍व विरासत कब घोषित किया गया।
(a)
वर्ष 2009
(b)
वर्ष 2008
(c)
वर्ष 2011
(d)
वर्ष 2012

तेलंगाना देश का कौन सा राज्‍य है।
(a)
29वां
(b)
28वां
(c)
30वां
(d)
इनमें से कोई नहीं

भारतीय अनुसंधान संस्‍थान (इसरो) के मंगलायान ने मंगल की कक्षा में किस दिन प्रवेश किया।
(a)
4 सितम्‍बर 2014
(b)
12 अगस्‍त 2014
(c)
24 सितम्‍बर 2014
(d)
8 अक्‍टूबर 2014

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत वर्ष 2014 में किस दिन की।
(a)
5 सितम्‍बर
(b)
2 अक्‍टूबर
(c)
15 अगस्‍त
(d)
इनमें से कोई नहीं

नामदफा राष्‍ट्रीय पार्क किस हिमालयी राज्‍य में स्थित है।
(a)
अरूणाचल प्रदेश
(b)
हिमाचल प्रदेश
(c)
उत्‍तराखण्‍ड
(d)
सिक्किम

वर्तमान लोकसभा अध्‍यक्ष कौन है।
(a)
नजमा हेपतुल्‍ला
(b)
सुषमा स्‍वराज
(c)
सुमित्रा महाजन
(d)
इनमें से कोई नहीं

उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य का कौन सा शिक्षण संस्‍थान यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर की संभावित श्रेणी में शामिल किया गया है।
(a)
ओकग्रोव स्‍कूज, मसूरी
(b)
दून स्‍कूल, देहरादून
(c)
शेरवुड कालेज, नैनीताल
(d)
वेल्‍हम स्‍कूल, देहरादून

वर्तमान में उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में तहसीलों की संख्‍या है।
(a)
95
(b)
85
(c)
102
(d)
8

यूनेस्‍को द्वारा विश्‍व धरोहर घोषित ग्रेट हिमालयन राष्‍ट्रीय पार्क कहां है।
(a)
उत्‍तराखण्‍ड
(b)
हिमांचल
(c)
जम्‍मू कश्‍मीर
(d)
असम

उत्‍तराखण्‍ड में 38वें राष्‍ट्रीय खेल किस वर्ष आयोजित होंगे।
(a)
वर्ष 2015
(b)
वर्ष 2016
(c)
वर्ष 2017
(d)
वर्ष 2018

भारत में नदियां स्‍त्रीलिंग होती हैं। इसका अपवाद कौन सी नदी है।
(a)
ब्रहमपुत्र
(b)
गंगा
(c)
यमुना
(d)
सरस्‍वती

सिडकुल क्‍या है।
(a)
विद्युत निगम
(b)
औद्योगिक विकास निगम
(c)
अवस्‍थापना विकास निगम
(d)
सैनिक कल्‍याण निगम

उत्‍तराखण्‍ड में विज्ञान के क्षेत्र में कौन-कौन से संस्‍थान कार्य कर रहे हैं।
(a)
यू-कास्‍ट
(b)
यू-सर्क
(c)
यू-सेक
(d)
उपरोक्‍त सभी

उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद कहां स्थित है।
(a)
झाजरा (देहरादून)
(b)
नरेन्‍द्रनगर (टिहरी)
(c)
कटारमल्‍ल (अल्‍मोडा)
(d)
श्रीनगर (गढवाल)

15 जुलाई, 2014 को पर्यावरणविद चंडीप्रसाद भटट को राष्‍ट्रपति ने किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।
(a)
गांधी शांति पुरस्‍कार
(b)
पदमभूषण पुरस्‍कार
(c)
वृक्षमित्र पुरस्‍कार
(d)
पदमश्री पुरस्‍कार

ग्राफिक इरा विश्‍वविद्यालय के शिक्षक अरविन्‍द मिश्रा ने लगातार कितने समय तक व्‍याख्‍यान देकर विश्‍व रिकार्ड बनाया।
(a)
128 घंटे 20 मिनट
(b)
140 घंटे 40 मिनट
(c)
139 घंटे 42 मिनट
(d)
120 घंटे 48 मिनट

पर्वतारोही जुडवा बहनें ताशी और नुंग्‍शी का नाम किस उपलब्धि के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्‍ड रिकार्डस में दर्ज हुआ।
(a)
माउंट विनसन विजय
(b)
7 चोटियों पर विजय
(c)
माउंट एवरेस्‍ट विजय
(d)
उपर्युक्‍त सभी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad