इंडियन कोस्‍ट गार्ड में नाविक हेतु आवेदन करें। (अंतिम तिथि 04 सितम्‍बर 2017)



भारतीय तटरक्षक बल ने नाविक के पदों पर भर्ती हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं।  इच्‍छुक एवं पात्र उम्‍मीदवार अंतिम तिथि 04 सितम्‍बर, 2017 सांय 05:00 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इन सभीभर्तियों को 10+2 एंट्री 01/2018 बैच के लिए की जा रही है। केवल अविवाहित पुरूष अथ्‍यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम : नाविक

पदों की संख्‍या : निर्धारित नहीं

योग्‍यता : 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। 12वीं में भौतिकी एवं गणित विषय का अध्‍ययन किया हो। 12वीं में भौतिकी एवं गणित विषय में मिले कुल अंकों का औसत 50 प्रतिशत होना चाहिए।

वेतनमान : 21,700 + केन्‍द्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले अन्‍य भत्‍ते

अधिकतम आयु : न्‍यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष (आवेदक का जन्‍म 01 फरवरी 1996 से 31 जनवरी 2000 के बीच हाेना चाहिए।) आयु की गणना 1 अप्रैल 2017 के आधार पर *आरक्षित वर्ग को छूट प्राप्‍त होगी।

आवेदन शुल्‍क : देय नही है।

आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन

आवेदन करने की प्रारम्‍भ तिथि : 26 अगस्‍त 2017

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 सितम्‍बर, 2017 सांय 5:00 बजे तक

विभागीय अधिसूचना : क्लिक करें

विभागीय वेबसाईट : http://joinindiancoastguard.gov.in

विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad