महत्‍वूपर्ण समसामायिकी प्रश्‍न - 2017 DATE : 10-08-2017



आसियान देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष होंगे वर्ष 2018 गणतन्‍त्र दिवस समारोह के मुख्‍य अतिथि 
· इस वर्ष 2017 में भारत 10 आसियान देशों के प्रमुखों को गणतन्‍त्रता दिवस परेड का मुख्‍य अतिथि बनाने का फैसला किया है। 
· आसियान के 10 सदस्‍य देशों में (ब्रुनेई, कम्‍बोडिया, इण्‍डोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्‍यांमार, फिलीपीन्‍स, सिंगापुर, थाईलैण्‍ड तथा वियतनाम हैं। 
· भारत में यह पहली बार होगा जब गणतन्‍त्र दिवस समारोह में एक साथ एक से अधिक नेताओं को मुख्‍य अतिथि बनाया गया है।


भारत ने स्‍वयं को 'बर्ड फ्लू' मुक्‍त घोषित
· 6 जुलाई 2017 को भारत ने स्‍वयं को 6 जुलाई 2017 को 'बर्ड फ्लू' मुक्‍त घोषित किया। इस सम्‍बन्‍ध में सूचना 'वर्ल्‍ड आर्गेनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्‍थ' द्वारा जारी किया गया।
· 'वर्ल्‍ड आर्गेनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्‍थ' विश्‍व व्‍यापार संगठन की अनुषंगी संस्‍था है। इसके सदस्‍य देशों की संख्‍या 181 है। 
· भारत में वर्तमान में विश्‍व का 5वां सबसे बडा अण्‍डा उत्‍पादक तथा 18वां ब्‍यालर उत्‍पादक देश है। 


उत्‍तराखण्‍ड सरकार ने 'सुपर-30' योजना का प्रारम्‍भ किया।
· 6 जुलाई 2017 को उत्‍तराखण्‍ड सरकार ने 'सुपर-30' योजना प्रारम्‍भ किया। इस योजना का उददेश्‍य राज्‍य के प्रतिभावान छात्रों को उच्‍च शिक्षा उपलब्‍ध कराना है।
· इस योजना के अन्‍तर्गत 30 मेधावी छात्र/छात्राओं को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान जैसे संस्‍थानों में प्रवेश के लिए निशुल्‍क तैयारी करवाने के लिए कोचिंग व्‍यवस्‍था करना है। 
· इसके अतरिक्‍त उत्‍तराखण्‍ड सरकार 100 पी.एच.डी. छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। 


म‍हत्‍वपूर्ण तथ्‍यासार 
· टी.आर. जेलियांग नागालैण्‍ड के 19वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली, उन्‍हें पद व गोपनीयता की शपथ राज्‍यपाल पी.बी. आचार्य ने दिलाई। 

· अचल कुमार ज्‍योति को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का कार्यभार ग्रहण किया। उन्‍होंने इस पद पर नसीम जैदी का स्‍थान लिया। अचल कुमार ज्‍योति भारत के 21वें मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त बने। 

· माल एवं वस्‍तु कर (जी.एस.टी.) में धोखाधडी रोकने के लिए स्‍थापित इण्‍टेलिजेंस एजेन्‍सी का पहला प्रमुख जॉन जोसेफ को नियुक्‍त किया गया। 

· के.के.वेणुगोपाल को भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्‍यायवादी) का पद ग्रहण किया। उन्‍होंने इस पद पर मुकुल रोहतांगी का स्‍थान लिया है। 
· महान्‍यायवादी केन्‍द्र सरकार का शीर्षस्‍थ विधि अधिकारी होता है।
· के.के. वेणुगोपाल 86 वर्ष की आयु में इस पद को ग्रहण करने वाले सबसे अधिक आयु के व्‍यक्ति है।
· भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 76 में महान्‍यायवादी की नियुक्ति का प्राविधान किया गया है।
· महान्‍यायवादी का कार्यकाल 3 वर्ष निर्धारित किया गया है।
· महान्‍यायवादी संसद की कार्यवाही में भाग ले सकता है किन्‍तु मतदान में भाग नहीं ले सकता है।
· वर्ष 2015 में उन्‍हें शीर्ष नागरिक सम्‍मान 'पदम विभूषण' से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

· राजीव गौबा को भारत सरकार ने केन्‍द्रीय गृह सचिव नियुक्‍त किया है। इस पद वह राजीव महर्षि का स्‍थान लेंगे। 

· यूनेस्‍कों की वर्ल्‍ड हैरिटेज कमेटी ने क्राकोवा (पोलैण्‍ड) में आयोजित बैठक में अहमदाबाद (गुजरात) को 'वर्ल्‍ड हैरिटेज सिटी' घोषित किया। अहमदाबाद भारत का पहला ऐसा शहर है जिसे 'वर्ल्‍ड हैरिटेज सिटी' घोषित किया गया है। 
· अहमदाबाद के साथ भारत के अन्‍य दो शहरों मुम्‍बई व दिल्‍ली को भी 'वर्ल्‍ड हैरिटेज सिटी' घोषित किया गया। 
· अहमदाबाद की स्‍थापना 1411 ई० में अहमदशाह ने की
· अ‍हमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम की स्‍थापना 12 मार्च 1930 को हुई जो भारतीय स्‍वतन्‍त्रता संग्राम के इतिहास का केन्‍द्रबिन्‍दु था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad