32 कनिष्‍ठ सहायकों, टंकिस्‍ट और अन्‍य पदों हेतु आवेदन करें। (अंतिम तिथि - 18 सितम्‍बर, 2017)


हेमचन्‍द्राचार्य उत्‍तर गुजरात विश्‍वविद्यालय ने 32 पदों पर पात्र उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितम्‍बर 2017 है।

पद का नाम :  कनिष्‍ठ सहायक, टंकिस्‍ट और अन्‍य

पदों की संख्‍या : 32

शैक्षिक योग्‍यता :
कनिष्‍ठ सहायक हेतु - किसी भी विषय में स्‍नातक किया हो तथा अंग्रेजी और गुजराती में कम्‍प्‍यूटर पर डेटा प्रविष्टि का ज्ञान होना आवश्‍यक है।

टाइपिस्‍ट हेतु - किसी भी विषय में स्‍नातक किया हो तथा अंग्रेजी में टाइपिंग की गति 40 शब्‍द प्रति मिनट और गुजराती में टाइपिंग की गति 25 शब्‍द प्रति मिनट। अंग्रेजी और गुजराती में कम्‍प्‍यूटर पर डेटा प्रविष्टि का ज्ञान होना आवश्‍यक है।
अन्‍य जानकारी तथा आवश्‍यक विवरण विभागीय अधिसूचना में देखें।  

नौकरी का स्‍थान : पाटन (गुजरात)

आयु सीमा : अभ्‍यर्थी की आयु 18.09.2017 को अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।*आयु में छूट सरकारी नियमानुसार

चयन प्रक्रिया :- उम्‍मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, कम्‍प्‍यूटर/स्‍टेनोग्राफी/टाइपिंग टेस्‍ट/में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

-: महत्‍वपूर्ण :-
  • आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन
  • आनलाईन आवेदन प्रारम्‍भ की तिथि : 22.08.2017
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12.09.2017
  • आवेदन पत्र प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि : 18.09.2017 
विभागीय अधिसूचना हेतु : क्लिक करें
विभागीय वेबसाईट : http://www.ngu.ac.in/
आनलाईन आवेदन फार्म भरने के लिए : क्लिक करें 
------------------------------------------------------NOTE------------------------------------------------------------
विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad