ITBP में सब इंस्‍पेक्‍टर (ओवरसीयर) हेतु आनलाईन आवेदन करें। (अंतिम तिथि 22 सितम्‍बर 2017)



भारतीय-तिब्‍बत सीमा पुलिस बल ने सब इंस्‍पेक्‍टर (ओवरसीयर) के 21 पदों पर भर्ती हेतु महिला तथा पुरूष  अभ्‍यर्थियों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं।  इच्‍छुक एवं पात्र उम्‍मीदवार अंतिम तिथि 22 सितम्‍बर, 2017 (रात 11:59 बजे) से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम : सब इंस्‍पेक्‍टर (ओवरसीयर)

पदों की संख्‍या : 21 (महिला-3, पुरूष-18)

योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्‍तीर्ण किया हो या समकक्ष परीक्षा पास हो। इसके साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा किया हो।

वेतनमान : Rs. 35400 – 112400 (as per 7th CPC)

अधिकतम आयु : न्‍यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। *आरक्षित वर्ग को छूट प्राप्‍त होगी।

आवेदन शुल्‍क : अनारक्षितऔरओ०बी०सी०वर्गकेपुरूषअभ्‍यर्थियों के  लिए  200 रूपये। एस०सी०/एस०टी० और महिलाओं के लिए शुल्‍क देय नहीं होगा।

आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन


आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 सितम्‍बर, 2017 रात 11:59 बजे तक

विभागीय अधिसूचना : क्लिक करें

विभागीय वेबसाईट : http://recruitment.itbpolice.nic.in/

विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad