उत्‍तराखण्‍ड परिवहन निगम में 424 परिचालकों के पदों हेतु आवेदन करें। (अन्तिम तिथि - 11-10-2017)


उत्‍तराखण्‍ड परिवहन निगम में संविदा परिचालक के 424 पदों पर चयन हेतु उत्‍तराखण्‍ड प्राविधिक शिक्षा परिषद संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्‍ठ अपर आमवाला देहरादून ने आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्‍छुक एवं पात्र अभ्‍यर्थी अन्तिम तिथि  11-10-2017 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम : परिचालक

पदों की संख्‍या : 424

शैक्षिक योग्‍यता : संविदा परिचालक हेतु अभ्‍यर्थी की शैक्षिक योग्‍यता इण्‍टरमिडिएट या राज्‍य सरकार से मान्‍यता प्राप्‍त इसके समकक्ष शैक्षिक योग्‍यता या उच्‍च शिक्षा उर्त्‍तीण की हो।

आवेदन शुल्‍क : अनारक्षित वर्ग /ओ०बी०सी० - 500 रूपये तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को 300 रूपये आवेदन शुल्‍क देय होगा। (बैंक ट्रांजेक्‍सन शुल्‍क अभ्‍यर्थी द्वारा अलग से देय होगा।)
अन्‍य जानकारी तथा आवश्‍यक विवरण विभागीय अधिसूचना में देखें।  

आयु सीमा : अभ्‍यर्थी की आयु दिनांक 01-07-2017 को 18 वर्ष से 42 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए। *आयु में छूट सरकारी नियमानुसार

चयन प्रक्रिया :- अभ्‍यर्थियों का चयन लिखित परीक्षाआधार पर किया जायेगा।

-: महत्‍वपूर्ण :-
  • आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन
  • आनलाईन आवेदन प्रारम्‍भ की तिथि : 12.09.2017
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि तथा शुल्‍क भुगान की अंतिम तिथि  : 11.10.2017
  • आवेदन पत्र के प्रिट आउट करने की अंतिम की तिथि - 12.10.2017
  • लिखित परीक्षा हेतु प्रस्‍तावित  तिथि : 25.11.2017
विभागीय अधिसूचना हेतु : क्लिक करें 
विभागीय वेबसाईट : http://www.ubterec.in/
आनलाईन आवेदन फार्म भरने के लिए : क्लिक करें 
----------------------------------------------------------NOTE--------------------------------------------------------
विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।
अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हमें आपके लिए और भी नये मॉक टेस्‍ट उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad