Fact Funda - उत्‍तराखण्‍ड विशेष - One Liner - 1

    • उत्‍तरकाशी में गोविन्‍द वन्‍य जीव विहार स्‍थापित किया गया - 01 मार्च 1955
    • हिन्‍दुकुश क्षेत्र के देशों (भारत, बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान, भूटान और नेपाल) की महिलाओं का साझा संगठन है - हितवंती
    • हेमवती नंदन बहुगुणा का जन्‍म बुधाणी ग्राम में कब हुआ - 25 अप्रैल 1919
    • कौन सा महापुरूष हिमालय पुत्र के नाम से जाना जाता है - हेमवती नंदन बहुगुणा
    • नयार नदी को और किस नाम से जाना जाता है - नारद नदी
    • किस अंग्रेज को उत्‍तरांचल के पर्वतीय क्षेत्र में गोरा ब्राहमण भी कहा जाता है - जिम कार्बेट
    • शैलेश मटियानी पुस्‍तकालय कहां स्थित है - रामगढ (नैनीताल)
    • उत्‍तराखण्‍ड में किस स्‍थान पर वाटर स्‍कीइंग की सुविधायें हैं - आसन बैराज
    • किसने वर्ष 1883 में प्रसिद्ध नैनादेवी मंदिर (नैनीताल) की स्‍थापना की - अमरनाथ शाह
    • दून स्‍कूल की स्‍थापना किसने व कब की - सी०आर० दास द्वारा 1935 में
    • कुमाउनी गीत बेडु पाको बारामासा के लेखक कौन हैं - ब्रजेन्‍द्र लाल शाह 
    • प्रसिद्ध रंगकर्मी मोहन उप्रेती का जन्‍म स्‍थान कहां है - अल्‍मोडा
    • राष्‍ट्रीय शीत जल मत्सिकय अनुसंधान केन्‍द्र कहां स्थित है - भीमताल
    • टिहरी की कहानियां पुस्‍तक के लेखक हैं- विद्यासागर नौटियाल
    • 23 मई 1930 को तिलाडी कांड कहां हुआ था - टिहरी में
    • नया बस्‍ता कविता संग्रह के लेखक हैं - हेमन्‍त कुकरेती
    • उत्‍तराखण्‍ड का सबसे लम्‍बा रोपवे कहां स्थित है - जोशीमठ से औली
    • काली और गोरी नदियों का संगम कहां होता है - जौलजीवी पिथौरागढ
    • महात्‍मां गांधी द्वारा अनाशक्ति योग पुस्‍तक का लेखन अनाशक्ति आश्रम में पूर्ण किया गया यह आश्रम कहां स्थित है - कौशानी बागेश्‍वर
    • मैकातोली नदी किस ग्‍लेशियर से निकलती है - सुंदरढूंगा
    • मदन मोहन मालवीय ने किस स्‍थान पर गंगा नदी की धारा में फाटक लगाने के प्रश्‍न पर आन्‍दोलन किया था - हरिद्वार
    • मिनिएचर बल्‍ब फैक्‍ट्री कहां स्थित है - देहरादून
    • लोसर पर्व कौन सी जनजाति मनाती है - भोटिया जनजाति
    • देहरादून में 1954 में विनोबा ग्रामोद्योग संघ की स्‍थापना किसने की थी - शक्ति नारायण शर्मा

     
    अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हमें आपके लिए और भी नये मॉक टेस्‍ट उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

    एक टिप्पणी भेजें

    3 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Below Post Ad