ONGC देहरादून में 286 प्रशिक्षुओं हेतु आवेदन करें

 sarkariexamnotes.com

ONGC (तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लि०) देहरादून ने 286 प्रशिक्षुओं हेतु अधिसूचना प्रकाशित की है। विभिन्‍न रिक्तियों पर पात्र उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 नवम्‍बर 2017 है। 

पद का विवरण 👤
पद का नाम - प्रशिक्षु (विभिन्‍न ट्रेड)
पदों की संख्‍या - 286
नौकरी हेतु स्‍थान - देहरादून 

पात्रता मापदंड का विवरण 🔄
शैक्षिक यौग्‍यता 👇
👤 लेखाकार पद हेतु - वाणिज्‍य एवं गणित के साथ 10+2 शिक्षा प्रणाली के तहत 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण की हो अथवा पूर्णकालिक नियमित बीकॉम स्‍नातक उत्‍तीर्ण किया हो। 
👤 अन्‍य ट्रेडों हेतु - 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो और आई०टी०आई से सम्‍बन्धित ट्रेड में प्रमाण-पत्र हो। 
👤 आयु सीमा - 01-11-2017 को उम्‍मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए। 
👤 चयन प्रक्रिया - व्‍यक्तिगत साक्षात्‍कार में शैक्षिक योग्‍यता, अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर अभ्‍यर्थी का चयन किया जायेगा। 

महत्‍वपूर्ण तिथियां एवं अन्‍य विवरण 🔊
आवेदन करने का माध्‍यम - ऑफलाईन 
आवेदन करने की प्रारम्‍भ तिथि - 16-10-2017
आवेदन करने की अन्तिम तिथि - 03-11-2017 


अभ्‍यर्थियों से अनुरोध है कि कृपया आवेदन करने से पूर्व विभागीय वेबसाइट पर जाकर सम्‍पूर्ण विवरण देखने के पश्‍चात ही आवेदन करें।
अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad