भारत ने 15वीं 'डूइंग बिजनेश-2018' (Doing Business-2018) रिपोर्ट में प्राप्‍त किया 130 वां स्‍थान प्राप्‍त

    

      अमेरिका वाशिंगटन स्थित विश्‍व बैंक तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम द्वारा 31 अक्‍टूबर, 2017 को 15वीं 'डूइंग बिजनेश-2018' (Doing Business-2018) रिपोर्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष इस रिपोर्ट की थीम 'रोजगार सृजन में सुधार' है। वर्ष 2018 हेतु जारी इस रिपोर्ट में 190 देशों की अर्थव्‍यवस्‍था को सम्मिलित किया गया है। वर्ष 2018 की रिपोर्ट के अनुसार न्‍यूजीलैण्‍ड को शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। वर्ष 2018 हेतु इस रिपोर्ट में भारत को 100वां स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। इससे पूर्व भारत को 130 वां स्‍थान प्राप्‍त था। भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 75वां, नेपाल को 105वां, श्रीलंका को 111वां, पाकिस्तान को 147वां, बांग्लादेश को 177वां तथा अफगानिस्तान को 183वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस रिपोर्ट में सबसे नीचे सोमालिया का स्‍थान है। इस प्रकार कह सकते हैं कि निश्चित तौर पर भारत के परिपेक्ष में भारत की स्थित में सुधार हुआ है।


अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad