उत्‍तराखण्‍ड डी०एल०एड० परीक्षा हेतु आवेदन करें

उत्‍तराखण्‍ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर नैनीताल द्वारा उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में प्राथमिक कक्षाओं हेतु पूर्व में संचालित बी०टी०सी० कोर्स जिसे वर्तमान में डी०एल०एड० (D.El.Ed.- Diploma in Elementary Education) के नाम से जाना जाता है, के लिए आवेदन पत्र आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। 
Uttarakhand D.El.Ed.-Diploma in Elementary Education

उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के सभी 13 जनपदों के अन्‍तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थानों/जिला संसाधन केन्‍द्रों के माध्‍यम से संचालित किये जाने वाले इस स्‍ववित्‍त पोषित द्विवर्षीय डिप्‍लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रशिक्षण हेतु चयन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन उत्‍तराखण्‍ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल द्वारा किया जाता है।

: आवश्यक सूचना :

डी०एल०एड० 2020-21 के आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ-
  • पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि : 06/04/2022, 10:00 AM
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि : 26/04/2022, 05:00 PM
  • भुगतान की अंतिम तिथि : 26/04/2022, 11:59 PM
  • आवेदन करने का माध्‍यम - आनलाईन

द्विवर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण में चयन हेतु प्रवेश परीक्षा की पात्रता एवं न्‍यनूतम शैक्षिक अर्हता

  • उक्‍त परीक्षा हेतु वही अभ्‍यर्थी पात्र होगा, जिसने अपनी हाईस्‍कूल एवं इण्‍टरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष स्‍तर की शिक्षा उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में स्थित मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थानों से प्राप्‍त की हो। परन्‍तु राज्‍य के ऐसे स्‍थाई निवासी जो राज्‍य सरकार/केन्‍द्र सरकार की सेवाओं में कार्यरत्‍त हैं तथा आजीविका के लिए राज्‍य से बाहर निवासरत्‍त है, स्‍वयं तथा इनके पुत्र/पुत्री इस परीक्षा हेतु आवेदन के पात्र होंगे। 
  • अभ्‍यर्थी द्वारा द्विवर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित होने की तिथि से पूर्व भारत में विधि द्वारा स्‍थापित किसी विश्‍वविद्यालय से विज्ञान अथवा विज्ञानेत्‍तर विषयों के साथ स्‍नातक परीक्षा उत्‍तीर्ण कर ली गई हो. 

डी०एल०एड० हेतु उपलब्‍ध सीटों की संख्‍या

द्विवर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण हेतु जनपदवार आवंटित सीटों के प्रति 50 प्रतिशत विज्ञान वर्ग एवं 50 प्रतिशत विज्ञानेत्‍तर वर्ग के अभ्‍यर्थियों को चयन किया जायेगा.


क्र०सं० वर्ग कुल सीटें अभ्‍युक्ति
1 विज्ञान वर्ग 325 प्रत्‍येक डायट/जनपद में 25 स्‍थान (सीटें)
2 विज्ञानेत्‍तर वर्ग 325 प्रत्‍येक डायट/जनपद में 25 स्‍थान (सीटें)


योग 650 प्रत्‍येक डायट/जनपद में 50 स्‍थान (सीटें)

आयु सीमा

  • अभ्‍यर्थी की आयु प्रशिक्षण प्रारम्‍भ होने वाले वर्ष की प्रथम जुलाई अर्थात 01 जुलाई 2022 को 19 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थियों हेतु आयु में छूट विभागीय नियमानुसार देय होगी. 

डी०एल०एड० प्रशिक्षण एवं सेमेस्‍टर परीक्षा हेतु प्रशिक्षण शुल्‍क

द्विवर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण स्‍ववित्‍त पोषित रूप से संचालित कोर्स है. जिस हेतु प्रशिक्षण हेतु प्रत्‍येक प्रशिक्षणार्थी से प्रतिवर्ष 35000/- प्रशिक्षण शुल्‍क तथा 850/- प्रति सेमेस्‍टर परीक्षा शुल्‍क लिया जायेगा.

प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम

द्विवर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. लिखित परीक्षा वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार की होगी. परीक्षा की अवधि 02 घण्‍टे 30 मिनट की होगी. जिसमें की 200 प्रश्‍न होंगे. प्रश्‍न मुख्‍यतः सामान्‍य ज्ञान/बोध, सामान्‍य बुद्धमित्‍ता एवं तर्कशक्ति, संख्‍यात्‍मक योग्‍यता एवं शिक्षण अभिरूचि विषयों पर आधारित होंगे, जिनका ज्ञान एक सामान्‍य स्‍नातक से अपेक्षित है.

डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्‍क

द्विवर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा हेतु शुल्‍क निम्‍न प्रकार है-
  • सामान्‍य एवं अन्‍य पिछडा वर्ग के अभ्‍यर्थी हेतु - 500/- (पांच सौ रूपये) 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्‍यर्थी हेतु - 250/- (दो सौ पचास रूपये) 
  • सभी वर्गों के निशक्‍त (दिव्‍यांग) अभ्‍यर्थियों हेतु - 125/- (एक सौ पच्‍चीस रूपये) 

डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा केन्‍द्र

डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्‍य के 13 जिलों के निम्‍नलिखित शहरों में होता है
हरिद्वार, रूडकी, देहरादून, डाकपत्‍थर, ऋषिकेश, उत्‍तरकाशी, बडकोट, नई टिहरी, नरेन्‍द्रनगर, कीर्तिनगर, पौडी, श्रीनगर, कोटद्वार, गौचर, थराली, कर्णप्रयाग, गोपेश्‍वर, रूद्रप्रयाग, अगस्‍त्‍यमुनि, पिथौरागढ, बेरीनाग, धारचूला, डीडीहाट, चम्‍पावत, लोहाघाट, टनकपुर, अल्‍मोडा, रानीखेत, भिकियासैंण, बागेश्‍वर, गरूड, नैनीताल, हल्‍द्वानी, रामनगर, रूद्रपुर, खटीमा, काशीपुर

परिषद के साथ पत्र-व्‍यवहार हेतु पता

सचिव, उत्‍तराखण्‍ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्
(डी०एल०एड० परीक्षा अनुभाग)
पो०ऑ० रामनगर (नैनीताल) पिन- 244715
ईमेल – deled2015@gmail.com, secy-ubse-uk@nic.in
वेबसाइट – www.ubse.uk.gov.in, www.ukdeled.com

सूचना विवरणिका पढने के लिए - क्लिक करें

- महत्‍वपूर्ण निर्देश -

अभ्‍यर्थी आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह द्विवर्षीय डी०एल०एड० प्रशिक्षण हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता के सभी निर्धारित मापदण्‍डों को पूरा करता है. अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के उपरान्‍त ही वह आवेदन करें, अन्‍यथा की स्थिति में वह स्‍वयं जिम्‍मेदार होगा.
और नया पुराने