सैनिक स्‍कूल घोडाखाल एवं अन्‍य सैनिक स्‍कूलों में अपने बच्‍चे का दाखिला कैसे करें

सैनिक स्‍कूल, घोडाखाल रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सी०बी०एस०ई० बोर्ड का स्‍कूल है जो नैनीताल जिले के घोडाखाल में स्थित है। उत्‍तराखण्‍ड स्थि‍त घोडाखाल सैनिक स्‍कूल सहित सभी सैनिक स्‍कूलों में दाखिला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्‍तर की प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। प्रवेश वर्ष में एक बार अप्रैल माह में होता है और प्रवेश परीक्षा से कक्षा 06 और कक्षा 09 में प्रवेश मिलता है। लडके जिनकी आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होती है वे कक्षा 06 और जिनकी आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होती है वे कक्षा 09 के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए योग्‍य होते हैं। कक्षा 06 और कक्षा 09 में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है। कक्षा 09 में वे छात्र प्रवेश ले सकते हैं जो किसी मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल की कक्षा 08 में पढ रहे हो।

सीटोंं का आवंटन

उत्‍तराखण्‍ड सैनिक स्‍कूल घोडाखाल में कक्षा 06 हेतु - 60 (सीटें घट-बढ सकती है) 50 सीटें लडकों तथा 10 सीटे लडकियों हेतु 

उत्‍तराखण्‍ड सैनिक स्‍कूल घोडाखाल में कक्षा 09 हेतु - 22 (सीटें घट-बढ सकती है) केवल लडकों के लिए

उक्‍त सीटों में उत्‍तराखण्‍ड के मूल निवासियों के लिए कुल सीटों के 67 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं तथा शेष सीटें अन्‍य राज्‍यों के लिए हैं।

आवेदन फार्म

सैनिक स्‍कूल में प्रवेश हेतु सितम्‍बर से अक्‍टूबर के मध्‍य नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट www.aissee.nta.nic.in पर आवेदन करना होगा। 

महत्‍वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन फार्म निकलने की तिथि - वर्ष में अक्‍टूबर से नवम्‍बर माह के मध्‍य
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि - वर्ष में दिसम्‍बर माह के प्रथम सप्‍ताह तक
  • परीक्षा तिथि - जनवरी के प्रथम रविवार में
  • स्‍कूलवार मेरिट लिस्‍ट का प्रकाशन - फरवरी माह के मध्‍य
  • इंटरव्‍यू और मेडिकल परीक्षा - फरवरी से मार्च मा‍ह के मध्‍य
  • फाइनल मेरिट लिस्‍ट  - माह मार्च माह के मध्‍य तक

आवेदन हेतु पंजीकरण फीस

पंजीकरण फीस जो कि निम्‍न प्रकार है तथा आगामी वर्षों में घट-बढ सकती है।

1. सामान्‍य एवं रक्षा कैटेगरी के छात्रों हेतु - 550 रूपये

2. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति हेतु - 400 रूपये

लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा केन्‍द्र

उक्‍त परीक्षा हेतु उत्‍तराखण्‍ड में परीक्षा केन्‍द्र देहरादून, रूडकी, श्रीनगर गढवाल, अल्‍मोडा, हल्‍द्वानी, घोडाखाल, रूद्रपुर आदि शहरों में इसके परीक्षा केन्‍द्र बनाये जाते हैं।

कक्षा 06 में प्रवेश हेतु पाठयक्रम

SN

Subject Paper

Question

Total Marks

Duration

1

Maths

50x3

150

60 Min.

2

GK (Science & Social Science)

25x2

50

30 Min.

3

Language

25x2

50

30 Min.

4

Intelligence

25x2

50

30 Min.

Total

125

300

150 Min

कक्षा 09 में प्रवेश हेतु पाठ्यक्रम

SN

Subject Paper

Question

Total Marks

Duration

1

Maths

50x4

200

60 Min.

2

English

25x2

50

30 Min.

3

Intelligence

25x2

50

30 Min.

4

General Science

25x2

50

30 Min

5

Social Science

25x2

50

30 Min

Total

125

400

180 Min


सैनिक स्‍कूल प्रवेश परीक्षा सम्‍बन्धित अधिकतम जानकारी हेतु www.aissee.nta.nic.in पर विजिट करें। 

और नया पुराने