Q.1 : पृथ्वी अपने अक्ष में पश्चिम से किस दिशा की ओर घूमती है?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर है - (A) पूर्व
Q.2 : भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन है?
(A) श्री वाई. के. रेड्डी
(B) श्री मनमोहन सिंह
(C) श्री अरुण जेटली
(D) श्री रघुराम राजन
सही उत्तर है - * वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शशिकांत दास हैं।
Q.3 : उत्तराखंड सरकार के गृह मंत्री हैं?
(A) हरीश रावत
(B) प्रीतम सिंह पंवार
(C) प्रीतम सिंह
(D) यशपाल आर्य
सही उत्तर है - * वर्तमान में उत्तराखण्ड के गृह विभाग का दायित्व श्री पुष्कर सिंह धामी के पास है।
Q.4 : प्राथमिक रंग है?
(A) लाल, नीला, पीला
(B) लाल, काला, पीला
(C) सफेद, काला, पीला
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर है - (A) लाल, नीला, पीला
Q.5 : बेरी-बेरी रोग किसकी कमी से होता है?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-K
(D) विटामिन-L
सही उत्तर है - (B) विटामिन-B
Q.6 : निम्न में कौन राजनीतिज्ञ नहीं था?
(A) हेमवती नंदन बहुगुणा
(B) आई. के. गुजराल
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर है - (C) सुंदरलाल बहुगुणा
Q.7 : मदन मोहन मालवीय को ‘महामना’ की पदवी किसने दी थी?
(A) तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस
सही उत्तर है - (B) महात्मा गांधी
Q.8 : लाला लाजपत राय किस पुस्तक के लेखक है?
(A) इंडिया
(B) स्वराज हिंदी
(C) मदर इण्डिया
(D) अनहैप्पी इंडिया
सही उत्तर है - (D) अनहैप्पी इंडिया
Q.9 : द्रोणाचार्य पुरस्कार संबंधित है?
(A) चिकित्सा से
(B) खेल प्रशिक्षण से
(C) इंजीनियरिंग से
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10 : भारत और किस देश का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त है?
(A) दक्षिण कोरिया का
(B) दक्षिण अफ्रीका का
(C) इंडोनेशिया का
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर है - (A) दक्षिण कोरिया का
Q.11 : विश्व समुद्र दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 3 जुलाई को
(B) 10 जुलाई को
(C) 08 जून को
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर है - (C) 08 जून को
Q.12 : निम्नलिखित में कौन स्वतंत्रता सेनानी है, जिसका सम्बन्ध कुमाऊं से हैं?
(A) कालू मेहरा
(B) शिव ओम जोशी
(C) वेदांतर पांडे
(D) इनमें से कोई नही
सही उत्तर है - (A) कालू मेहरा
Q.13 : कटारमल मंदिर किस देवता से संबंधित है?
(A) शिव से
(B) सूर्य से
(C) विष्णु से
(D) हनुमान से
सही उत्तर है - (B) सूर्य से
Q.14 : चांदपुर गढ़ साम्राज्य स्थापित हुआ था?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) हरिद्वार में
(C) चमोली में
(D) पिथौरागढ़ में
सही उत्तर है - (C) चमोली में
Q.15 : उत्तराखंड राज्य में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) काशीपुर
(C) हरिद्वार
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर है - (B) काशीपुर
Q.16 : उत्तराखंड में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान किस जनपद में स्थित है?
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) उधम सिंह नगर
(C) देहरादून
(D) नैनीताल
सही उत्तर है - (A) पौड़ी गढ़वाल
Q.17 : उत्तराखंड राज्य में निम्न जनपदों में से किस जनपद की जनसंख्या सबसे अधिक है
(A) चमोली
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) हरिद्वार
(D) उत्तरकाशी
सही उत्तर है - (C) हरिद्वार
Q.18 : उत्तराखंड राज्य का राज्य पुष्प है?
(A) ब्रह्मकमल
(B) बुरांश
(C) गुलाब
(D) कमल
सही उत्तर है - (A) ब्रह्मकमल
Q.19 : उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?
(A) 16
(B) 17
(C) 11
(D) 13
सही उत्तर है - (D) 13