उत्‍तराखण्‍ड D.El.Ed. Entrance Exam 2021-22 आवेदन करें

सचिव उत्‍तराखण्‍ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल द्वारा द्विवर्षीय डिप्‍लोमा इन एलीमैन्‍टरी एजुकेशन प्रशिक्षण D.El.Ed. Entrance Exam हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2021-22 में सम्‍मलित होने वाले इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अन्तिम तिथि 28 मार्च, 2023 तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।


विज्ञापन संख्‍या - उ०वि०शि०/डी०एल०एड०प्र०प० 2021-22/विज्ञप्ति 01
विभाग का नाम - उत्‍तराखण्‍ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल
पद/प्रशिक्षण का नाम - डिप्‍लोमा इन एलीमैन्‍टरी एजुकेशन D.El.Ed. Entrance Exam
पदों की संख्‍या -

आवश्‍यक शैक्षिक योग्‍यता

द्विवर्षीय डी०एल०एड० D.El.Ed. प्रशिक्षण प्रवेश हेतु इच्‍छुक अभ्‍यर्थी स्‍नातक उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्‍क

सामान्‍य/अन्‍य पिछडा वर्ग - 600 रूपये
अनुसूचित जाति/जनजाति - 300 रूपये
सभी वर्ग के दिव्‍यांग अभ्‍यर्थी - 150 रूपये

महत्‍वपूर्ण तिथियां

ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारम्‍भ तिथि - 01.03.2023
ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि - 28.03.2023
शुल्‍क जमा करने की अन्तिम तिथि - 31.03.2023

महत्‍वपूर्ण लिंक

भर्ती का विस्‍तृत विज्ञापन - यहां क्लिक करें
ऑनलाईन आवेदन - यहां क्लिक करें
विभागीय वेबसाइट - यहां क्लिक करें
और नया पुराने