कुमाऊं चंद राजवंश सम्‍बन्‍धी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

कुमाऊं चंद राजवंश सम्‍बन्‍धी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

इस प्रश्‍नावली के अन्‍तर्गत चंद साम्राज्‍य का उदय, इन्‍द्रचंद व उसके उत्‍तराधिकारी, डोटी का अशोकचल्‍ल एवं क्राच्‍लदेवक शासक, चंद शासक थोहरचंद, चंद शासक गरूड ज्ञानचंद, चंद शासक उद्यानचंद, चंद शासक भारतीचंद, चदकालीन सीरा राज्‍य, चंद शासक रत्‍नचंद, चंद शासक कीर्तिचंद, चंद शासक भीष्‍मचंद, चंद शासक बालो कल्‍याण चंद, चंद शासक रूद्रचंद, चंद शासक लक्ष्‍मी चंद, लक्ष्‍मीचंद के उत्‍तराधिकारी, चंद शासक बाजबहादुर चंद, चंद शासक उद्योत चंद, उद्योत चंद का डोटी अभियान, चंद शासक ज्ञानचंद द्वितीय, चंद शासक जगतचंद, चंदवंश का अवनति काल, चंद शासक कल्‍याण चंद चतुर्थ, कल्‍याणचंद चतुर्थ केउत्‍तराधिकारी, कुमाऊं में नेपाल की देन एवं सम्‍बन्‍ध, चंदकालीन प्रशासनिक व्‍यवस्‍था, चंदों का प्रशासनिक स्‍वरूप, चंदो की भूराजस्‍व नीति, चंदकालीन कर व्‍यवस्‍था, चंदो की सामाजिक व्‍यवस्‍था, चंदकालीन धार्मिक जीवन एवं स्‍थापत्‍य आदि महत्‍वपूर्ण टॉपिक पर प्रश्‍नों को तैयार किया गया है। इन प्रश्‍नों का आप बार-बार अभ्‍यास करें। ये प्रश्‍न आपके आगामी परीक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण होंगे। अगर आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगे तो इस और भी अपडेट पाने के लिए वेबसाइट को विजिट करते रहें।
Chand Dynasty in Uttarakhand

Chand Dynasty in Uttarakhand GK in Hindi


Q.1 : कुमाऊं में चंद वंश का जन्‍मदाता किसे माना जाता है?
(A) सोमचंद
(B) थोहरचंद
(C) बालो कल्‍याण चंद
(D) रूद्रचंद
(C) बालो कल्‍याण चंद

Q.2 : चंद शासन में सिरती क्‍या था?
(A) आभूषण
(B) हथियार
(C) त्‍यौहार
(D) भूमिकर
(D) भूमिकर

Q.3 : अल्‍मोडा अथवा आलमनगर की स्‍थापना किसने की थी?
(A) सोमचंद
(B) रूद्रचंद
(C) बाजबहादुर चंद
(D) बालो कल्‍याण चंद
(D) बालो कल्‍याण चंद

Q.4 : कुमाऊं का अन्तिम राजा कौन था?
(A) मोहन चंद
(B) महेन्‍द्र चंद
(C) कल्‍याण चंद
(D) प्रद्युमनचंद
(B) महेन्‍द्र चंद

Q.5 : 36 रकम 32 कलम राजस्‍व प्रणाली है?
(A) चंद वंश
(B) गोरखा शासन
(C) पंवार वंश
(D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
(A) चंद वंश

Q.6 : निम्‍न में से कौन सा नाटक राजा रूद्रचंद द्वारा रचित है?
(A) अरूणिमा रागोदय
(B) उषा रागोदय
(C) विहान रागोदय
(D) विहाग रागोदय
(B) उषा रागोदय

Q.7 : चंद वंश का वह शासक जो मुगल बादशाह अकबर के समकालीन था?
(A) रूद्रचंद
(B) जगतचंद
(C) सोमचंद
(D) कल्‍याण चंद
(A) रूद्रचंद

Q.8 : निम्‍न चंद राजाओं में से सबसे लम्‍बे समय तक किसने शासन किया?
(A) सोमचंद
(B) ज्ञानचंद
(C) इन्‍द्रचंद
(D) महेन्‍द्र चंद
(B) ज्ञानचंद

Q.9 : आइने अकबरी में तराई के महलों की कितनी संख्‍या बताई गई है?
(A) 21
(B) 11
(C) 41
(D) 31
#

Q.10 : चंद वंश के शासन काल में सिरतान किस प्रकार का कर था?
(A) नकद एवं अनाज सम्‍बन्‍धी
(B) केवल अनाज सम्‍बन्‍धी
(C) व्‍यापार सम्‍बन्‍धी
(D) केवल नकद सम्‍बन्‍धी
(D) केवल नकद सम्‍बन्‍धी

Q.11 : घोडाखाल में स्थित गोलू देवता का मंदिर किस चंद शासक ने बनवाया था?
(A) लक्ष्‍मीचंद
(B) बाजबहादुर चंद
(C) रूद्रचंद
(D) सोमचंद
(B) बाजबहादुर चंद

Q.12 : किस शासक को चंद वंश का तुगलक कहा जाता है ?
(A) ज्ञानचंद
(B) देवीचंद
(C) अजीतचंद
(D) सोमचंद
(B) देवीचंद

Q.13 : टांडकर वसूला जाता था?
(A) मजदूरों से
(B) किसानों से
(C) बुनकरों से
(D) कृषकों से
(C) बुनकरों से

Q.14 : अल्‍मोडा के पूर्व में स्थित खगमरा किले का निर्माण किस चंद शासक ने कराया था ?
(A) सोमचंद
(B) भीष्‍मचंद
(C) थोहरचंद
(D) कल्‍याण चंद
(B) भीष्‍मचंद

Q.15 : चम्‍पावत में राजबुंगा नामक किला किस चंद शासक ने बनवाया था?
(A) रूद्रचंद
(B) भीष्‍मचंद
(C) सोमचंद
(D) थोहरचंद
(C) सोमचंद

Q.16 : चंद राज्‍य में नकद प्राप्‍त किया जाने वाला भू-कर कहलाता था?
(A) सिरती
(B) चूल्‍हकर
(C) कटक
(D) मुंडकर
(A) सिरती

Q.17 : सोमचंद के आगमन पर कुमाऊं पर किस कत्‍यूरी नरेश का शासन था?
(A) वासुदेव
(B) निम्‍बरदेव
(C) पदमदेव
(D) ब्रहमदेव
(D) ब्रहमदेव

Q.18 : किस चंद शासक ने खसियाटोला डांडा में आलमनगर नामक राजधानी बनाई थी?
(A) सोमचंद
(B) थोहरचंद
(C) रूद्रचंद
(D) बालोकल्‍याण चंद
(D) बालोकल्‍याण चंद

Q.19 : प्रथम चंद शासक जिसने दिल्‍ली सुल्‍तान फिरोजशाह तुगलक से मुलाकात की थी?
(A) रूद्रचंद
(B) ज्ञानचंद
(C) लक्ष्‍मीचंद
(D) जगतचंद
(B) ज्ञानचंद

Q.20 : कुमाऊं चंद काल में राजकर के अतिरिक्‍त बूढा या सयाणा एवं थोकदार को दिया जाने वाला कर कहलाता था?
(A) सलामी
(B) पुगांडी
(C) दस्‍तूर
(D) सिरती
(C) दस्‍तूर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad