UKPSC Junior Assistant Exam Solved Paper

UKPSC Junior Assistant Exam Solved Paper 

Uttarakhand Junior Assistant Exam Solved Paper

In this post we are providing UKPSC Junior Assistant Exam Solved Paper held on 05/03/2023 in Uttarakhand State.
Exam Name : UKPSC Junior Assistant Exam Paper-2023 
Exam Post : Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) 
Exam Organizer : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission) 
Exam Date : 05/03/2023

 UKPSC Junior Assistant Exam Paper with Official Answer Key 

Q.1 : विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में कंप्यूटर से किसी फाइल को स्थायी रूप से हटाने के लिए निम्न में से कौन सी कुंजी दबानी चाहिए ?
(A) Ctrl + Delete
(B) Alt + Delete
(C) Delete + Delete
(D) Shift + Delete
(D) Shift + Delete

Q.2 : निम्नलिखित में से किस शासक को ‘शकारी’ कहा जाता था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

Q.3 : समुद्रगुप्त दीवाने खालिसा द्वारा अस्थायी रूप से प्रशासित जागीर भूमि को क्या कहा जाता था ?
(A) पेशकश
(B) पाएबाकी
(C) मदद-ए-माश
(D) राब
(B) पाएबाकी

Q.4 : ‘सूर्य अस्त’ नियम किस भूमि राजस्व व्यवस्था से संबन्धित था ?
(A) रैयतवारी व्यवस्था
(B) महलवारी व्यवस्था
(C) इजारादारी व्यवस्था
(D) स्थायी व्यवस्था
(D) स्थायी व्यवस्था

Q.5 : “एक धर्म, एक जाति, मानवता का एक ईश्वर” का नारा किसने दिया ?
(A) नारायण गुरु
(B) ज्योतिबा फूले
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) मोहनदास करमचंद गांधी
(A) नारायण गुरु

Q.6 : मराठों ने गुरिल्ला रणनीति किससे सीखी ?
(A) महाबत खाँ
(B) मानसिंह
(C) मलिक अम्बर
(D) उपरोक्त कोई भी नहीं
(C) मलिक अम्बर

Q.7 : भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के संदर्भ में कोमागाता मारू क्या था ??
(A) जापानी जहाज़
(B) गुप्त क्रांतिकारी समूह
(C) प्रतिबंधित राजनीतिक संगठन
(D) समाचार-पत्र
(A) जापानी जहाज़

Q.8 : भारत में वित्तीय विकेन्द्रीकरण की दिशा में सर्वप्रथम महत्त्वपूर्ण कदम उठाने का श्रेय किसको जाता है ?
(A) लॉर्ड इरविन
(B) विलियम बैंटिंक
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड मेयो

Q.9 : निम्न में से कौन सा एक मौलिक अधिकार भारत की भूमि पर सभी व्यक्तियों के लिए चाहे नागरिक हो या विदेशी, उपलब्ध है ?
(A) केवल धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म-स्थान के आधार पर भेदभाव से रक्षा
(B) लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता
(C) अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

Q.10 : नीति आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018
(A) 2015

Q.11 : भारत में जनता के धन का संरक्षक कौन है ?
(A) भारतीय संसद
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) भारत का उच्चतम न्यायालय
(C) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

Q.12 : जिला परिषद की विशेष बैठक बुलाने के लिए कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ?
(A) कुल सदस्यों के 1/2
(B) कुल सदस्यों के 1/3
(C) कुल सदस्यों के 1/4
(D) कुल सदस्यों के 1/5
(B) कुल सदस्यों के 1/3

Q.13 : एक कंप्यूटर जिसकी मेमोरी क्षमता 256 M Bytes है, वो अधिकतम _____ bytes को स्टोर कर सकता है
(A) 256 × 1024 × 1024
(B) 256 × 10^6 × 8
(C) 8 × 256 × 256
(D)1024 × 256
(A) 256 × 1024 × 1024

Q.14 : किस वर्ष भारत के उच्चतम न्यायालय ने ट्रांसजेन्डर को तीसरे लिंग के रूप में मानने के लिए निर्णय पारित किया है ?
(A) 2012
(B) 2014
(C) 2016
(D) 2019
(B) 2014

Q.15 : जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किसमें ईसाइयों की जनसंख्या सबसे कम है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार

Q.16 : सियाचिन हिमनद के निम्नलिखित दरों में से कौन सा भारत में नहीं है ?
(A) ग्योंगला
(B) गैशरब्रम
(C) साल्टोरो
(D) विलाकोण्डाला
(A) ग्योंगला

Q.17 : निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में भारत ने “थालवेग सिद्धान्त” का आह्वान किया ?
(A) करी क्रीक
(B) कझार क्रीक
(C) सर क्रीक
(D) सर डेविस
(C) सर क्रीक

Q.18 : निम्नलिखित में से कौन एक उत्तम प्रकार का लौह अयस्क है ?
(A) सिडेराइट
(B) लाइमोनाइट
(C) मैग्नेटाइट
(D) हेमाटाइट
(D) हेमाटाइट

Q.19 : जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में अनुसूचित जाति की जनसंख्या का सबसे अधिक प्रतिशत है ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हिमाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Q.20 : राजीव गाँधी राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान स्थित है
(A) भोपाल में
(B) लखनऊ में
(C) रायपुर में
(D) देहरादून में
(C) रायपुर में

Q.21 : सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ?
(A) द्रविडियन शैल तंत्र
(B) पुराना शैल तंत्र
(C) आर्यन शैल तंत्र
(D) आर्कियन शैल तंत्र
(A) द्रविडियन शैल तंत्र

Q.22 : निम्न में से क्या, भारतीय संघीय बजट 2023-24 की सात प्राथमिकताओं, जिन्हें ‘सप्तऋषि’ का नाम दिया गया है, में नहीं है ?
(A) आखिरी पायदान तक पहुँचना
(B) युवा शक्ति
(C) हरित विकास
(D) महिला सशक्तिकरण
(D) महिला सशक्तिकरण

Q.23 : भूकम्प से प्रभावित तुर्की की मदद के लिए भारत ने निम्न में से कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है ?
(A) ऑपरेशन सहयोग
(B) ऑपरेशन होप
(C) ऑपरेशन दोस्त
(D) ऑपरेशन राहत
(C) ऑपरेशन दोस्त

Q.24 : पहला द्विपक्षीय हवाई अभ्यास ‘वीर गार्जियन 23’ निम्नलिखित में से किन देशों का संयुक्त उद्यम है ?
(A) भारत और इंडोनेशिया
(B) भारत और जापान
(C) भारत और नेपाल
(D) भारत और बांग्लादेश
(B) भारत और जापान

Q.25 : गूगल द्वारा शुरू की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस का क्या नाम है ?
(A) चैट जी पी टी
(B) बार्ड
(C) मेटा
(D) एम ए आई
(B) बार्ड

Q.26 : भारत के निम्न में से किस राज्य में फरवरी 2023 में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का आयोजन किया गया ?
(A) हरियाणा
(B) जम्मू व कश्मीर
(C) असम
(D) गुजरात
(B) जम्मू व कश्मीर

Q.27 : संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को घोषित करता है?
(A) राज्यों का संघ
(B) संघीय राज्य
(C) सहकारी राज्य
(D) स्वतन्त्र राज्य
(A) राज्यों का संघ

Q.28 : निम्न में से किस राज्य ने फरवरी 2023 में हुई भारत की पहली ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी की ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तराखण्ड
(D) उत्तराखण्ड

Q.29 : चन्द प्रशासन के अन्तर्गत ‘दस्तूर’ क्या था ?
(A) भू-राजस्व
(B) न्यायिक शुल्क
(C) नज़राना
(D) उपरोक्त कोई नहीं
(C) नज़राना

Q.30 : तालेश्वर ताम्रपत्र निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस राजा से सम्बन्धित है ?
(A) द्युतिवर्मन
(B) विष्णुवर्मन-I
(C) वरिशावर्मन
(D) अग्निवर्मन
(A) द्युतिवर्मन

Q.31 : निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस राजवंश का वर्णन ह्वेनसांग करता है ?
(A) कत्यूरी
(B) पौरव
(C) चन्द
(D) परमार
(B) पौरव

Q.32 : रानी कर्णावती निम्नलिखित में से किस परमार शासक की संरक्षिका थीं ?
(A) महिपत शाह
(B) फतेह शाह
(C) मान शाह
(D) पृथ्वी शाह
(D) पृथ्वी शाह

Q.33 : काशीपुर पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) कार्तिकेयपुर
(B) गोविषाण
(C) कटारमल
(D)लखनपुर
(B) गोविषाण

Q.34 : उत्तराखण्ड का वह प्रथम राजनेता कौन था जिसे असहयोग आन्दोलन के दौरान जेल भेजा गया था ?
(A) मोहन सिंह मेहता
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) गोविन्द बल्लभ पंत
(D) अनुसुया प्रसाद बहुगुणा
(A) मोहन सिंह मेहता

Q.35 : ‘हारदूधा’ सम्बन्धित है।
(A) भगवती दुर्गा से
(B) भगवान श्रीकृष्ण से
(C) नागदेवता से
(D) उपरोक्त सभी से
(C) नागदेवता से

Q.36 : “छपेली’ एक रूप है ?
(A) गाने का
(B) नृत्य का
(C) आभूषण का
(D) पशु का
(B) नृत्य का

Q.37 : उत्तराखण्ड में ‘कमीण’ का कार्य होता था?
(A) निश्चित गाँवों से राजस्व एकत्र करना
(B) जलापूर्ति प्रबन्धन करना
(C) वनों से भोजन एकत्रित करना
(D) विवाहों की व्यवस्था करना
(A) निश्चित गाँवों से राजस्व एकत्र करना

Q.38 : ‘हिलजात्रा’ प्रारम्भ की गई थी?
(A) गोरखों द्वारा
(B) अंग्रेजों द्वारा
(C) मुस्लिम शासकों द्वारा
(D) टिहरी नरेश द्वारा
(A) गोरखों द्वारा

Q.39 : निम्न में से कौन सा मेला ‘मछली पकड़ने’ से सम्बन्धित है ?
(A) गौचर मेला
(B) देवीधुरा मेला
(C) मौण मेला
(D) माघ मेला
(C) मौण मेला

Q.40 : भदराज एक लोकदेवता हैं :
(A) जौनसार बावर के
(B) नीति घाटी के
(C) काली कुमाऊँ के
(D) गढ़वाल के ‘राठ’ क्षेत्र के
(A) जौनसार बावर के

Q.41 : निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(A) नन्दाकोट
(B) चौखम्बा
(C) कुला कांगड़ी
(D) दुनागिरि
(C) कुला कांगड़ी

Q.42 : नौला (स्वाभाविक रूप से होने वाला जलभृत) जिसे हाल ही में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संरक्षित स्मारक के रूप में घोषित किया गया है, उत्तराखंड में निम्न में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) कलाप
(B) सिंहधर
(C) स्यूनराकोट
(D) खिर्सू
(C) स्यूनराकोट

Q.43 : जमरानी बाँध निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है ?
(A) पिथौरागढ़
(B) देहरादून
(C) उधमसिंह नगर
(D) नैनीताल
(D) नैनीताल

Q.44 : निम्नलिखित झीलों में से कौन चमोली जनपद में स्थित नहीं है ?
(A) चकनी ताल
(B) लिंग ताल
(C) तारक ताल
(D) गोहना ताल
(B) लिंग ताल

Q.45 : निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) चमोली
(D) उधमसिंह नगर
(D) उधमसिंह नगर

Q.46 : जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड में महिला साक्षरता दर के आधार पर निम्नलिखित जनपदों का सही अवरोही क्रम क्या है ?
(A) उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग
(B) उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़
(C) पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर
(D) रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़
(B) उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़

Q.47 : निम्नलिखित नदियों में से कौन एक अलकनन्दा नदी की बायीं ओर से मिलने वाली सहायक नदी नहीं है ??
(A) नन्दाकिनी
(B) धौलीगंगा
(C) मन्दाकिनी
(D) पिन्डरी
(C) मन्दाकिनी

Q.48 : निम्नलिखित जनजातियों में से कौन एक यमुना एवं टॉस नदियों के मध्य में निवास करती है ?
(A) जौनसार बावर
(B) थारू
(C) राजी
(D) भोटिया
(A) जौनसार बावर

Q.49 : आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, 2019-20 में उत्तराखण्ड में बेरोजगारी दर (15 वर्ष और उससे अधिक) थी ?
(A) 6.1 प्रतिशत
(B) 6.6 प्रतिशत
(C) 7.1 प्रतिशत
(D) 8.2 प्रतिशत
(C) 7.1 प्रतिशत

Q.50 : उत्तराखण्ड राज्य की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नीति 2015 में, महिला उद्यमियों को दी जाने वाली पूँजी अनुदान (सब्सिडी) की अधिकतम सीमा क्या है ?
(A) ₹12.5 लाख
(B) ₹20 लाख
(C) ₹25 लाख
(D) ₹32 लाख
(C) ₹25 लाख

Q.51 : सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए : सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान/वन्य जीव अभयारण्य) सूची-II (अवस्थिति/जनपद) A. गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान 1.अल्मोड़ा B. अस्कोट वन्य जीव अभयारण्य 2. पौड़ी C. बिनसर वन्य जीव अभयारण्य 3. उत्तरकाशी D. सोना नदी वन्य जीव अभयारण्य 4. पिथौरागढ़ कूट: A B C D
(A) 4 1 3 2
(B) 3 4 1 2
(C) 3 2 4 1
(D) 2 3 1 4
(B) 3 4 1 2

Q.52 : आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, उत्तराखण्ड में 2011-12 में ग्रामीण क्षेत्र का औसत मासिक प्रति व्यक्ति व्यय था ?
(A) ₹1520
(B) ₹1726
(C) ₹1850
(D) ₹1975
(B) ₹1726

Q.53 : उत्तराखण्ड में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना कब प्रारम्भ की गयी ?
(A) मई, 2001
(B) अगस्त, 2001
(C) जून, 2002
(D) जून, 2006
(C) जून, 2002

Q.54 : उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में वर्ष 2021-22 में तृतीयक क्षेत्र का योगदान प्रचलित कीमतों पर ________% है?
(A) 42.92
(B) 12.11
(C) 44.98
(D) 55.52
(A) 42.92

Q.55 : ‘समग्र शिक्षा अभियान योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ की गयी ?
(A) 2015-16
(B) 2017-18
(C) 2018-19
(D) 2020-21
(C) 2018-19

Q.56 : श्रेणी YEB, WFD, UHG, SKI, ? में अगला पद निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) QOL
(B) QGL
(C) TOL
(D) QNL
(A) QOL

Q.57 : निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: A, B, C, D, E व F छ: गाँव हैं। F, D के पश्चिम में 1 किमी. पर है। B, E के पूर्व में 1 किमी. पर है। A, E के उत्तर में 2 किमी. पर है। C, A के पूर्व में 1 किमी. पर है। D, A के दक्षिण में 1 किमी. पर है। कौन से तीन गाँव एक पंक्ति में हैं ?
(A) A, D, E
(B) A, B, C
(C) B, D, E
(D) B, C, F
(A) A, D, E

Q.58 : एक दुकानदार एक कमीज के वास्तविक मूल्य ₹975 को 20% बढ़ाकर लिखता है और फिर उस पर 12% की छूट देकर बेच देता है जबकि एक पैंट, जिसका वास्तविक मूल्य ₹1,200 है उस पर 10% का लाभ लेकर बेचता है। दुकानदार को दोनों पर कुल मिलाकर कितना लाभ हुआ ?
(A) ₹164.00
(B) ₹174.60
(C) ₹150.00
(D) ₹180.60
(B) ₹174.60

Q.59 : किसी शहर का मार्च महीने के प्रथम चार दिनों का औसत तापमान 27° सेंटीग्रेड था। इसके दूसरे, तीसरे, चौथे और पाँचवें दिनों का औसत तापमान 30° सेंटीग्रेड था। यदि प्रथम और पाँचवें दिनों के तापमानों का अनुपात 3:4 था तब दूसरे, तीसरे एवं चौथे दिनों का औसत तापमान (डिग्री सेंटीग्रेड में) निम्नलिखित था ?
(A) 32
(B) 28
(C) 26
(D) 24
(D) 24

Q.60 : एक समाचार-पत्र अभिकर्ता समान संख्या में तीन भिन्न-भिन्न समाचार-पत्रों P, Q व R को 327 व्यक्तियों को बेचता है । 7 व्यक्ति Q व R लेते हैं, 9 P व Q लेते हैं, 12 P व R लेते हैं। 3 व्यक्ति तीनों समाचार-पत्र लेते हैं। कितने व्यक्ति निश्चित रूप से केवल एक प्रकार का समाचार-पत्र लेते हैं
(A) 109
(B) 262
(C) 280
(D) 302
(C) 280

Q.61 : व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300 व्यक्ति कैंप में बढ गये जिस कारण भोजन केवल 24 दिन में समाप्त हो गया। मूलतः कैम्प में व्यक्तियों की संख्या क्या थी ??
(A) 100
(B) 375
(C) 900
(D) 500
(C) 900

Q.62 : 2020-21 में, भारत के बहुआयामी निर्धनता सूचकांक 2021 में उत्तराखण्ड राज्य का क्या रैंक था ??
(A) 3
(B) 5
(C) 15
(D) 26
(C) 15

Q.63 : बल्ब में सामान्यतः कौन सी गैसें भरी जाती है ?
(A) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन और आर्गन
(C) हीलियम और हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन और आर्गन
(B) नाइट्रोजन और आर्गन

Q.64 : अग्निशामक का मुख्य घटक है :
(A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजन सल्फेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम सल्फेट
(A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

Q.65 : सामान्यतः मार्श गैस को कहा जाता है ?
(A) मीथेन
(B) अमोनिया
(C) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोक्साइड
(A) मीथेन

Q.66 : पर्यावरण के संरक्षण तथा सुधार हेतु “पर्यावरण संरक्षण अधिनियम” पारित किया गया ?
(A) 1982 में
(B) 1989 में
(C) 1983 में
(D) 1986 में
(D) 1986 में

Q.67 : विद्युत धारा को उत्पन्न करने वाले यंत्र को कहते हैं?
(A) गैल्वेनोमीटर
(B) मोटर
(C) ऐमीटर
(D) जेनेरेटर
(D) जेनेरेटर

Q.68 : मैंग्रोव होते हैं:
(A) नमक सहिष्णु
(B) शर्करा सहिष्णु
(C) सीमेंट सहिष्णु
(D) नाइट्रोजन सहिष्णु
(A) नमक सहिष्णु

Q.69 : जैव विविधता अधिनियम बनाया गया :
(A) 2000 में
(B) 1998 में
(C) 2006 में
(D) 2002 में
(D) 2002 में

Q.70 : निम्न में से कौन, गाय की विदेशी नस्ल है ?
(A) लाल सिन्धी
(B) साहीवाल
(C) मुर्राह
(D) जरसी
(D) जरसी

Q.71 : TCP/IP रेफरेन्स मॉडल की चार (4) परतें हैं?
(A) एप्लीकेशन, होस्ट टू होस्ट ट्रान्सपोर्ट, इन्टरनेट एवं नेटवर्क एक्सेस
(B) ट्रान्सपोर्ट, कन्ट्रोल, इन्टरनेट एवं एप्लीकेशन
(C) होस्ट, सर्विस, इन्टरनेट एवं ट्रान्सपोर्ट
(D) एप्लीकेशन, होस्ट, सर्विस एवं इन्टरनेट
(A) एप्लीकेशन, होस्ट टू होस्ट ट्रान्सपोर्ट, इन्टरनेट एवं नेटवर्क एक्सेस

Q.72 : ___ एक प्रकार का रजिस्टर है जो कंप्यूटर द्वारा निष्पादित की जाने वाली अगली इन्स्ट्रक्शन के पते को स्टोर करता है।
(A) बफर रजिस्टर
(B) प्रोग्राम काउंटर
(C) इन्स्ट्रक्शन काउंटर
(D) नेक्स्ट रजिस्टर
(B) प्रोग्राम काउंटर

Q.73 : डेटा / इन्स्ट्रक्शन की खोज करते समय निम्न में से कौन सी मेमोरी CPU द्वारा सबसे पहले रेफर की जाती है ?
(A) मेन मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) सी डी रोम
(D)हार्ड डिस्क
(B) कैश मेमोरी

Q.74 : जब कंप्यूटर ON किया जाता है तो सबसे पहले किस कार्य को संपन्न करता है ?
(A) POST
(B) GHOST
(C) HOST
(D) HOTS
(A) POST

Q.75 : किन विटामिनों की मात्रा मुर्गियों के भोजन में अधिक रखी जाती है ?
(A) विटामिन ए और विटामिन सी
(B) विटामिन ए और विटामिन के
(C) विटामिन बी और विटामिन सी
(D) विटामिन सी
(B) विटामिन ए और विटामिन के

Q.76 : इनमें से ‘कृत्’ प्रत्यय से बना शब्द है :
(A) कौरव
(B) मिठास
(C) होनहार
(D) धनवान्
(C) होनहार

Q.77 : ‘वासुदेव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(A) अ
(B) एव
(C) अव
(D) इव
(A) अ

Q.78 : ‘साँप मरे, न लाठी टूटे’ इस लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है :
(A) कोई कार्य न होना ।
(B) दोनों कार्य सम्पन्न हो जाना ।
(C) कपटपूर्ण व्यवहार करना ।
(D) बिना हानि के कार्यपूर्ति होना ।
(D) बिना हानि के कार्यपूर्ति होना ।

Q.79 : इनमें से किस शब्द में “निर्” उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(A) निराला
(B) निरुत्साह
(C) निरीह
(D) निराहार
(A) निराला

Q.80 : ‘लोकतन्त्र’ शब्द का विलोम शब्द है:
(A) ‘गणतन्त्र’
(B) ‘राजतन्त्र’
(C) ‘प्रजातन्त्र’
(D) ‘जनतन्त्र’
(B) ‘राजतन्त्र’

Q.81 : इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ?
(A) झ
(B) फ
(C) ढ़
(D) ष
(C) ढ़

Q.82 : ‘काम करते रहना ही जीवन है; आलस्य तो मृत्यु है।’ इस वाक्य के मध्य में प्रयुक्त विरामचिह्न है :
(A) अल्पविराम
(B) योजक-चिह्न
(C) अर्धविराम
(D) उद्धरणचिह्न
(C) अर्धविराम

Q.83 : ‘दूल्हा’ शब्द का तत्सम रूप है :?
(A) दूलह
(B) दुल्लह
(C) दुर्बह
(D) दुर्लभ
(D) दुर्लभ

Q.84 : उच्चारण के आधार पर “व” किस प्रकार का व्यंजन है ?
(A) वत्स्य
(B) दन्तोष्ठ्य
(C) ओष्ठ्य
(D) तालव्य
(B) दन्तोष्ठ्य

Q.85 : “आँखों में खून उतरना” मुहावरे का उचित अर्थ है
(A) अत्यधिक क्रोध करना
(B) मोतियाबिन्द उतर आना
(C) आँखों में भयंकर जलन होना
(D) आँखों की बीमारी होना
(A) अत्यधिक क्रोध करना

Q.86 : ‘शुनक’ शब्द इनमें से किसका पर्यायवाची है ?
(A) कबूतर
(B) कौआ
(C) कुत्ता
(D) गीदड़
(C) कुत्ता

Q.87 : ‘उत्तराधिकार में मिली जायदाद’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) पितृआशीष
(B) वंशदाम
(C) पैत्रिक संपत्ति
(D) रिक्थ
(D) रिक्थ

Q.88 : “वह जो न करे, सो थोडा वाक्य में प्रयुक्त ‘जो’ तथा ‘सो’ इनमें से किस सर्वनाम का भेद है ?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

Q.89 : ‘संन्यास’ शब्द में उपसर्ग है :
(A) सम्
(B) सञ्
(C) सन्
(D) सं
(A) सम्

Q.90 : इनमें से विलोम की दृष्टि से गलत शब्द-युग्म है:
(A) कृत्रिम – प्रकृत
(B) अनघ – सनघ
(C) औरस – जारज
(D) सन्धि – विग्रह
(B) अनघ – सनघ

Q.91 : “हंसा थे सो उड़ि गए, कागा भए दिवान” – लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) स्थिति बहुत अनिश्चित है।
(B) एक से बढ़कर दूसरा ।
(C) भले लोगों के स्थान पर बुरे लोगों के हाथ में अधिकार ।
(D) बड़े आदमी पर कौन दोष लगाए ।
(C) भले लोगों के स्थान पर बुरे लोगों के हाथ में अधिकार ।

Q.92 : ‘अमावस की अंधेरी रात’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है:
(A) राका
(B) निशीथ
(C) रजनी
(D) कुहू
(D) कुहू

Q.93 : ‘अजन्त’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है :
(A) अज + अन्त
(B) अच + अन्त
(C) अच् + अन्त
(D) अग् + अन्त
(C) अच् + अन्त

Q.94 : “राष्ट्र को हानि जयचन्दों से होती है” – वाक्य में “जयचन्दों में कौन सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक
(A) जातिवाचक

Q.95 : इनमें से तद्भव शब्द है
(A) तरवारि
(B) मयंक
(C) कुक्कुर
(D) अवश्याय
(B) मयंक

Q.96 : “दिसावर’ शब्द का तत्सम रूप है :
(A) दिशान्तर
(B) दिगान्तर
(C) देशान्तर
(D) देसावरण
(C) देशान्तर

Q.97 : इनमें से किस विकल्प (शब्द) में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) अनुदात्त
(B) अनुभाव
(C) अन्वीक्षण
(D) अनुभव
(A) अनुदात्त

Q.98 : ‘यज्ञवेदी’ शब्द में समास है।
(A) अपादान तत्पुरुष
(B) सम्प्रदान तत्पुरुष
(C) सम्बन्ध तत्पुरुष
(D) करण तत्पुरुष
(B) सम्प्रदान तत्पुरुष

Q.99 : इनमें से किस शब्द का सन्धि-विच्छेद गलत है ?
(A) तृष्णा – तृष् + ना
(B) निर्गुण – नि: + गुण
(C) नाविक – नौ + इक
(D) यशोदा – यशो + दा
(D) यशोदा – यशो + दा

Q.100 : इनमें से ‘भ्रमर’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(A) मिलिन्द
(B) पारावत
(C) अलि
(D) द्विरेफ
(B) पारावत

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने