Uttarakhand History in Hindi
![]() |
Uttarakhand History Question in Hindi |
उत्तराखण्ड ऐतिहासिक कालखण्ड के अन्तर्गत कुणिन्द शासनकाल, कुषाण शासन, कार्तिकेयपुर राजवंश, कत्यूरी वंश, पौरव, मैखुरी तथा नागवंश से सम्बन्धित सम्पूर्ण महत्वपूूर्ण प्रश्नावली का अध्ययन करेंगे, जो कि आगामी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण होगी।
1 : महाभारत में उत्तराखण्ड का वर्णन किस रूप में हुआ है?
(A) अर्थकुरू
(B) विभक्तिकुरू
(C) उतरकुरू
(D) नागकुरू
(C) उतरकुरू
Q.2 : ह्वेनासांग ने किस पर्व को मोक्ष पर्व कहा था?
(A) नन्दादेवी पर्व
(B) श्रावणी पर्व
(C) सोमनाथ पर्व
(D) कुंभ पर्व
(D) कुंभ पर्व
Q.3 : नरसिंह देव कत्यूरी ने अपनी राजधानी कार्तिकेयपुर से हटाकर कहां स्थापित की थी?
(A) गरूण
(B) बैजनाथ
(C) सोमेश्वर
(D) कौसानी
(B) बैजनाथ
Q.4 : गोपेश्वर व बाडाहाट के स्तम्भ लेख किस सदी के हैं?
(A) दूसरी सदी
(B) आठवीं सदी
(C) पांचवी सदी
(D) छठवीं सदी
(D) छठवीं सदी
Q.5 : उत्तराखण्ड में प्राप्त सबसे प्राचीन अभिलेख कौन सा है?
(A) बैजनाथ अभिलेख
(B) पलेठी अभिलेख
(C) कालसी अभिलेख
(D) पाण्डुकेश्वर अभिलेख
(C) कालसी अभिलेख
Q.6 : फडकानौली एवं पेंटशाल शैलाश्रय की खोज किसने की?
(A) मौलाराम
(B) यशोधर मठपाल
(C) शिवानन्द नौटियाल
(D) यशवंत कठौच
(B) यशोधर मठपाल
Q.7 : अमोघभूति किस वंश का शासक था?
(A) कुणिंद वंश
(B) कत्यूरी वंश
(C) कुषाण वंश
(D) यौद्येय वंश
(A) कुणिंद वंश
Q.8 : चमोली जनपद के किस गांव से 1956 ई० में पाषाणकालीन शवाधान खोजे गये?
(A) मलारी गांव
(B) कोठा गांव
(C) माणा गांव
(D) किमनी गांव
(A) मलारी गांव
Q.9 : प्राचीन काल में अस्कोट किस राजवंश की राजधानी थी?
(A) चंद वंश
(B) कुणिंद वंश
(C) कत्यूरी वंश
(D) परमार वंश
9031300239
(C) कत्यूरी वंश
Q.10 : कत्यूरी शासकों की राजभाषा क्या थी?
(A) संस्कृत
(B) गढवाली
(C) कुमाऊनी
(D) नेपाली
(A) संस्कृत
Q.11 : प्रागैतिहासिक कालीन स्थल लाखु उडियार किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) कोसी नदी
(B) सुयाल नदी
(C) सरयू नदी
(D) गौला नदी
(B) सुयाल नदी
Q.12:किस पुराण में हरिद्वार का नाम मायापुरी मिलता है?
(A) अग्नि पुराण
(B) विष्णु पुराण
(C) नारद पुराण
(D) स्कन्द पुराण
(D) स्कन्द पुराण
Q.13 : वैदिक काल में उत्तराखण्ड में किस जन का शासक था?
(A) पुरू
(B) पांचाल
(C) त्रित्सु
(D) अज
(C) त्रित्सु
Q.14 : कत्यूरी काल में तहसील स्तर की प्रशासनिक इकाई को क्या कहते थे?
(A) कर्मान्त
(B) धर्मान्त
(C) सर्मान्त
(D) उक्त में से कोई नहीं
(A) कर्मान्त
Q.15:ह्वेनसांग द्वारा अपने यात्रा वृतांत में वर्णित गोविषाण को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(A) जोशीमठ
(B) लखनपुर
(C) काशीपुर
(D) चम्पावत
(C) काशीपुर
Q.16 : कालीदास ने अपनी किस रचना में हिमालय को औषधिप्रस्थ नाम से उल्लिखित किया है?
(A) मेघदूत
(B) अभिज्ञानशाकुन्तलम
(C) मालविकाग्निमित्र
(D) कुमारसम्भव
(D) कुमारसम्भव
Q.17 : चम्पावत बालेश्वर मन्दिर से प्राप्त अभिलेख किस शासक से सम्बन्धित है?
(A) चन्द्रदेव
(B) क्रांचलदेव
(C) सुहलदेव
(D) याहददेव
(B) क्रांचलदेव
Q.18 : ब्राह्मणों की कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित नहीं है?
(A) जोशी
(B) छिमवाल
(C) सनवाल
(D) कपोली
(A) जोशी
Q.19 : कत्यूरी शासकों की कुलदेवी कौन थी?
(A) कामाख्या देवी
(B) रूद्रादेवी
(C) नन्दादेवी
(D) कसारदेवी
(C) नन्दादेवी
Q.20 : छाग्लेश वंश की प्रशस्ति कहां से प्राप्त हुई है?
(A) तालेश्वर से
(B) लाखामण्डल से
(C) बाडाहाट से
(D) चम्पावत से
(B) लाखामण्डल से