Hindi GK Question for All Upcoming Competition

सामान्‍य हिन्‍दी प्रश्‍न - Hindi GK Question

विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्‍य हिन्‍दी Hindi GK Question के प्रश्‍न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं। इस ब्‍लॉग में हमारे द्वारा सामान्‍य हिन्‍दी के महत्‍वपूर्ण विषयों को एक ही पृष्‍ठ पर अंकित कर आगामी परीक्षाओं हेतु सम्‍भावित प्रश्‍नों के बहुविकल्‍पीय प्रश्‍नों के साथ दिया जा रहा है। ये प्रश्‍न विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं तथा आगामी परीक्षाओं में भी इन प्रश्‍नों के आने की प्रबल सम्‍भावना है। आप इन प्रश्‍नों का टापिक वाइस अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें तथा अपनी परीक्षा तैयारी को परखें क्‍योंकि हिन्‍दी की एक उक्ति हैं कि

 करत-करत अभ्‍यास से जडमति होत सुजान। 

लिपि एवं वर्णमालाः देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि के गुण-दोष, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएं । स्वर एवं व्यंजन। 
हिन्दी वर्तनी (स्पैलिंग): विश्लेषण, शुद्ध-अशुद्ध, विराम-चिन्ह, हिन्दी अंक । 
शब्द संरचनाः वर्ण, अक्षर, प्रत्यय, उपसर्ग, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, पद, लिंग, वचन, पुरूष, विशेषण, उलंकार क्रिया-विशेषण, कारक। 
शब्द-भण्डारः तत्सम, तद्भव, देशज, आगत (भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आए प्रचलित शब्द), एकार्थी, अनेकार्थी, विपरार्थी (विलोम), समानार्थी, पर्यायवाची। 
संधि : स्वर संधि, दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण संधि । 
वाक्य परिचयः वाक्य का आशय एवं परिभाषा, वाक्य के प्रकार, वाक्य-शुद्धि । 
 लोकोक्ति, मुहावरे (परिचय एवं वाक्य प्रयोग) 
पत्र लेखन : टिप्पण, प्रारूपण, विज्ञप्ति, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी पत्र। 
जनसंचार एवं हिन्दी कम्प्यूटिंग: संचार (मीडिया) के विभिन्न माध्यम, समाचारपत्र-पत्रिकाएं, रेडियो-टीवी (दूरदर्शन), हिन्दी सोशल मीडिया। 
हिन्दी कम्प्यूटिंग, फॉन्ट, टाइपिंग, पेज-लेआउट। 

हिन्दी साहित्य का सामान्य परिचय

(उत्तराखण्ड राज्य एवं एनसीईआरटी की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुसार।) 
पद्य : कबीर, सूर, तुलसी, मीरा, रसखान, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत, माखनलाल चतुर्वेदी, मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी। 
गद्य : राहुल सांकृत्यायन, हजारी प्रसाद द्विवेदी, प्रेमचन्द, महादेवी वर्मा, शिवानी, पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल, हरिशंकर परसाई, शैलेश मटियानी, मनोहरश्याम जोशी, मन्नू भण्डारी, शेखर जोशी।