Uttarakhand GK Question Bank in Hindi - 1

 

Uttarakhand GK Question Bank in Hindi

Q.1 : उत्तराखंड में विश्व धरोहर स्थान हैं?
(A) मुनस्यारी
(B) फूलों की घाटी
(C) मनसा देवी
(D) बद्रीनाथ
(B) फूलों की घाटी

Q.2 : उत्तराखंड की प्रथम महिला पुलिस महानिर्देशक थी ?
(A) सी. सी. भट्टाचार्य
(B) कौशल सी. भट्टाचार्य
(C) कंचन सी. भट्टाचार्य
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) कंचन सी. भट्टाचार्य

Q.3 : वशिष्ठ गुफा कहां स्थित है ?
(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) टिहरी
(D) पिथौरागढ़
(C) टिहरी

Q.4 : गोलू देवता मंदिर किस जनपद में स्थित है ?
(A) पिथौरागढ़
(B) अल्मोड़ा
(C) बागेश्वर
(D) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा

Q.5 : उत्तराखंड का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
(A) पूर्णागिरी – टनकपुर
(B) कटारमल – अल्मोडा
(C) गंगोत्री – उत्तरकाशी
(D) भवाली – नैनीताल
(B) कटारमल – अल्मोडा

Q.6 : उत्तराखंड में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 10
(C) 5

Q.7 : उत्तराखंड में सर्वाधिक आवर्ती प्राकृतिक आपदा है?
(A) भूकंप
(B) भू-स्खलन
(C) बाढ़
(D) सुखा
(B) भू-स्खलन

Q.8 : उत्तराखंड में द्वितीय राज्यभाषा का दर्जा किस भाषा को प्राप्त हैं?
(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) पंजाबी
B) संस्कृत

Q.9 : उत्तराखंड में किस देश के प्रतिरूप पर्यटन का विकास किया जा रहा है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) स्विटजरलैंड
(C) स्वीडन
(D) सिंगापुर
(B) स्विटजरलैंड

Q.10 : कौन व्यक्ति “गुमानी कवि” के नाम से विख्यात है ?
(A) गोविंद बल्लभ पंत
(B) लोकरत्न पंत
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) रमेशचंद पंत
(B) लोकरत्न पंत

Q.11 : उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद जिस ब्रांड के नाम से उत्पादों की बिक्री करता है, वह है?
(A) हिमाली
(B) हिमाद्री
(C) हिमाल
(D) हिमालय
(B) हिमाद्री

Q.12 : उत्तराखंड की “जग्वाल” फिल्म किस भाषा में बनी है?
(A) कुमाउनी
(B) गढ़वाली
(C) हिंदी
(D) जौनसारी
(B) गढ़वाली

Q.13 : जाड़ उत्तराखंड की किस जनजाति से संबंधित है?
(A) भोटिया
(B) बोक्सा
(C) जौनसारी
(D) बनरौत
(A) भोटिया

Q.14 : उत्तराखंड के बाघ संरक्षण मिशन का ब्रांड एम्बेसडर कौन है?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) सानिया मिर्जा
(D) जय राम रमेश
(B) महेंद्र सिंह धोनी

Q.15 : निम्न में किस नदी पर “टिहरी जल विद्युत इकाई” स्थित है ?
(A) अलकनंदा
(B) भागीरथी
(C) धौलीगंगा
(D) मन्दाकिनी
(B) भागीरथी

Q.16 : वह स्थान जहां पर भागीरथी और अलकनंदा नदियां मिलकर गंगा को बनाती है ?
(A) हरिद्वार
(B) ऋषिकेश
(C) टिहरी
(D) देवप्रयाग
(D) देवप्रयाग

Q.17 : उत्तराखंड विधानसभा में एक सदस्य जिस समुदाय से नामित होता हैं, वह हैं ?
(A) इसाई समुदाय
(B) आंग्ल-भारतीय समुदाय
(C) भोटिया समुदाय
(D) मुस्लिम समुदाय
(B) आंग्ल-भारतीय समुदाय

Q.18 : उत्तराखंड में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान “प्रजा मंडल” का गठन जहाँ किया गया वह था?
(A) काली कुमाऊं
(B) ब्रिटिश गढ़वाल
(C) टिहरी राज्य
(D) अल्मोड़ा
(C) टिहरी राज्य

Q.19 : उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश कौन थे ?
(A) आर. सी. लाहोटी
(B) एस. एच. कपाडिया
(C) ए. ए. देसाई
(D) सी. जे. जोसेफ
(C) ए. ए. देसाई

Q.20 : उत्तराखंड में मूल्य संवर्धित कर लागू होने की तारीख है ?
(A) 1 जनवरी, 2005
(B) 1 फ़रवरी, 2005
(C) 1 मार्च, 2005
(D) 1 अप्रैल, 2005
(D) 1 अप्रैल, 2005

Q.21 : नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहां स्थित है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) पौड़ी
(A) उत्तरकाशी

Q.22 : ‘हिमालयन गजेटियर’ के प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक कौन थे ?
(A) पी. बैरन
(B) ई. एटकिंसन
(C) जिम कार्बेट
(D) जे. विल्सन
(B) ई. एटकिंसन

Q.23 : उत्तरांचल राज्य निर्माण के समय केंद्र में किस राजनीतिक दल की सरकार थी ?
(A) जनता दल
(B) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
(C) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(B) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

Q.24 : देश में ‘विंटर लाइन’ की प्राकृतिक परिघटना किस नगर में होती हैं ?
(A) शिमला
(B) दार्जिलिंग
(C) मसूरी
(D) नैनीताल
(C) मसूरी

Q.25 : पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण का कारण था ?
(A) केंद्र सरकार की इच्छा
(B) पहाड़ी संस्कृति का संरक्षण
(C) असंतुलित विकास व पिछड़ापन
(D) पर्वतवासियों की विशिष्ट पहचान
(C) असंतुलित विकास व पिछड़ापन

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने